रुद्रपुर: 114वें अखिल भारतीय किसान मेला पंतनगर का कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा समापन किया गया. चार दिनों तक चले मेले में विश्वविद्यालय द्वारा लगाए गए स्टॉल पर एक करोड़ 48 लाख के बीजों की बिक्री हुई है. मेले में किसानों के लिए उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्र और उच्च कोटि के पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. इसके अलावा वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.
चार दिनों तक चले अखिल भारतीय किसान मेले के चौथे दिन बारिश ने खलल जरूर डाला, लेकिन इसके बावजूद पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में लगे किसान मेले में 25 हजार किसानों ने शिरकत की. इस दौरान कृषि मंत्री और विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा तमाम लोगों को सम्मानित भी किया गया.
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारत की कृषि क्षेत्र में उन्नति पंतनगर विश्वविद्यालय के योगदान से ही संभव हो पाई है. किसान फसलों से अधिक पैदावार लेने के लिए भूमि में रासायनिक उर्वरकों का काफी मात्रा में उपयोग कर रहे हैं. जिसके प्रभाव से भूमि की उर्वरा शक्ति को क्षति पहुंच रही है. उन्होंने शोध पर कार्य किये जाने पर बल दिया और मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्रों से किसानों को जोड़ने की आवश्यकता बताई.
ये भी पढ़ें: पंतनगर यूनिवर्सिटी में 110वें अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन
कृषि मंत्री ने कहा कि मोटे अनाज में पोषक तत्वों की मात्रा अधिक पाई जाती है और उनको उगाने में पानी की आवश्यकता कम पड़ती है. उन्होंने कहा कि एफपीओ, स्वयं सहायता समूह और किसानों को मजबूत करने की जरूरत है, जिससे वह कृषि संबंधित नयी तकनीक का उपयोग कर अपनी आय में वृद्वि कर सकें.
ये भी पढ़ें: पंतनगर विवि में कल से 3 दिवसीय किसान मेले का आयोजन, कोविड नियमों के चलते बदलीं हैं कई व्यवस्थाएं