जसपुर: देशभर में नागरिकता संसोधन कानून को लेकर पिछले दिनों हुए हंगामे और बवाल का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अपना रोष जताया. साथ ही अपनी मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा है.
जसपुर तहसील में अधिवक्ताओं ने नागरिकता संसोधन कानून वापस लेने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में नारे भी लगाए. साथ ही प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लागू इस कानून को काला कानून करार देते हुए इसे शीघ्र वापस लेने की मांग भी की.
ये भी पढ़ें: भाकियू का उत्तम शुगर मिल के बाहर प्रदर्शन, स्थानीय किसानों को ज्यादा पर्ची देने की मांग
वरिष्ठ अधिवक्ता गुलाम साबिर ने कहा कि हमारी मौजूदा सरकार ने संविधान के अनुच्छेद-14 का उल्लंघन करते हुए देश विरोधी कानून बनाया है. जिसे सरकार को जल्द से जल्द वापस ले लेना चाहिए. जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.