खटीमा: जनपद के खटीमा में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया और लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट कर आम जनता और दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लगातार कहा जा रहा है. लेकिन आम जनता और दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.
दरअसल, खटीमा के मुस्लिम बाहुल्य इलाके इस्लामनगर गोटिया में आने वाले ईद के त्योहार की खरीदारी को लेकर काफी भीड़ उमड़ पड़ी. जिसकी सूचना मिलते ही खटीमा तहसीलदार युसूफ अली के नेतृत्व में नगर पालिका और पुलिस की टीम इस्लामनगर-गोटिया पहुंची. जिसके बाद प्रशासन ने पूरे इलाके में घूम कर दुकानदारों को एक बार फिर से सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझाया, साथ ही कई दुकानों के चालान भी काटे.
पढ़ें-मसूरी में लाठी-डंडों से पीटकर युवक ने की बुजुर्ग की हत्या
वहीं मामले में खटीमा तहसीलदार युसूफ अली का कहना है कि प्रशासन द्वारा लगातार बाजारों में दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के बारे में समझाया जा रहा है. बावजूद जो दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे उनके चालान काटे गए है. उन्होंने कहा कि फिर भी दुकानदार नहीं समझे तो आगे कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.