खटीमाः चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देने के बाद केंद्र व राज्य सरकारें युद्धस्तर पर कोरोना को लेकर जागरूकता फैला रही हैं. वही उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने भी खटीमा नेपाल बॉर्डर का दौरा किया.
स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ सीमान्त लोगों के लिए कैंप लगाकर कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया. साथ ही सीमान्त थानों के पुलिस अधिकारियों को भी कोरोना को लेकर आमजन में जागरूकता फैलाने के एसएसपी ने निर्देश दिए.
वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर मिले अलर्ट के बाद लगातार नेपाल बॉर्डर पर पुलिस, एसएसबी व स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट पर हैं.
यह भी पढ़ेंः फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा मामला: टंकी पर चढ़े अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, मनाने में जुटा प्रशासन
अभी तक खटीमा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर लगभग 5,000 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. इनमें में कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति अभी तक नहीं पाया गया है. नेपाल बॉर्डर के साथ साथ पूरे जिले में कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है. पुलिस व स्वास्थ्य महकमा कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर पूरी तरह अलर्ट पर है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट व जागरूकता फैलाने के निर्देश भी दिए गए हैं.