रुद्रपुरः जिला अस्पताल से एक नशेड़ी युवक को नल की टोटी चुराना महंगा पड़ गया. अस्पताल प्रशासन ने चोरी के माल सहित आरोपी को गेट पर दबोच लिया. बाद में घटना की जानकारी सिडकुल चौकी पुलिस को दी गई.
बता दें कि, जिला अस्पताल में नशा छुड़वाने की दवा लेने पहुंचा एक नशेड़ी ने अस्पताल की नल की टोटी पर हाथ साफ कर दी. जैसे ही आरोपी अस्पताल के गेट पर पहुंचा तो शक होने पर ड्यूटी में तैनात पीआरडी जवान ने उसकी तलाशी लेनी चाही. इस दौरान आरोपी ने हाथ में दरांती लेते हुए जमकर हंगामा काटा. कुछ देर बाद पीआरडी जवान और आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को काबू में किया और तलाशी के दौरान आरोपी युवक के थैले से नल की टोटी बरामद हुई.
ये भी पढ़ेंः प्रेम प्रसंग के चलते हुई अमित कुमार की हत्या, पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है और वह स्मैक का आदी है. स्मैक छुड़वाने के लिए वह अस्पताल में दवा लेने आता रहता है. इस दौरान उसने नल की टोटी पर हाथ साफ कर दिया.
वहीं, आरोपी युवक ने बताया कि वह रम्पुरा का रहने वाला है. नशे की तलब को पूरा करने के लिए उसने नल की टोटी चोरी की है. बाद में पीआरडी जवान द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को अपने साथ ले गई.