रुद्रपुर: निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान से गायब मिले 17 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. साथ ही एक सुपरवाइजर के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को दिए हैं.
विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी के चलते जनपद में जनपद में निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में आज अपने अपने क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. जनपद में 17 बीएलओ गायब मिले.
सभी बीएलओ को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारियों को दिए गए हैं. इसके अलावा एसडीएम से बिना अनुमति के ही दो बीएलओ को अवकाश देने पर सीडीपीओ के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है.
पढ़ें- लापरवाह अफसरों पर बड़ा एक्शन, वन विभाग से बड़े IFS अधिकारियों की हुई छुट्टी, चीफ को भी बदला
जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने उप जिलाधिकारी के अनुमोदन के बिना दो बीएलओ को छुट्टी देने सीडीपीओ बाजपुर गौरव पन्त को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिये हैं. गौरतलब है कि 13 नवंबर को भी निरीक्षण में जिले में 43 बीएलओ व एक सुपरवाइजर गायब मिले थे. इन सभी से जवाब मांगे गए हैं.