खटीमा: हाई कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने ऐंठा और खकरा नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कवायद तेज कर दी है. वहीं, नाले पर हुए अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण के लिए निगम ने पोकलैंड मशीन भी मंगवाई है.
बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश पर नगर निगम ने ऐंठा व खकरा नालों पर अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे हटाने की कवायद तेज कर दी है. इससे पहले भी निगम प्रशासन ने नगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी. वहीं, अब हाईकोर्ट के आदेश पर एक बार फिर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेशः आस्था पथ पर मनचलों की फौज से विधानसभा अध्यक्ष परेशान, कही ये बात
इस मामले में एसडीएम निर्मला बिष्ट का कहना है कि इससे पहले भी हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन मॉनसून के चलते इस कार्रवाई को रोक दिया गया था. वहीं, इस बार फिर निगम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है. जबकि, अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण के लिए निगम ने पोकलैंड मशीन मंगवाई है. जैसे ही मशीन निगम को प्राप्त होगी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी.