रुद्रपुर: 26 सितंबर की सुबह रुद्रपुर अस्थाई जेल से फरार कैदी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपी धर्मपाल अपने ही गांव में छुप कर बैठा था. पुलिस धर्मपाल को गिरफ्तार करने के बाद अब कोर्ट में पेश करेगी.
बता दें कुछ दिन पहले पुलिस ने चोरी के आरोप में धर्मपाल को गिरफ्तार किया था. धर्मपाल जेल जाने से पहले कराए गए मेडिकल में कोरोना संक्रमित पाया था. जिसके बाद उसे रुद्रपुर में बनाई गई अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया था. जहां से वह 26 सितम्बर की सुबह लगभग 4 बजे जेल काटकर फरार हो गया था.
पढ़ें- एनआईए की 30 जगहों पर छापेमारी, मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
जिसके बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस व रुद्रपुर पुलिस की दो टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी. आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. आज पुलिस की टीम ने आरोपी को पीलीभीत से गिरफ्तार कर लिया है.