ETV Bharat / state

एनएच-74 के गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता, जिम्मेदारों को नहीं कोई लेना-देना

सितारगंज एनएच-74 पर बने गड्ढों के चलते आए दिन कई वाहन हादसों का शिकार हो रहे हैं. लेकिन एनएच के अधिकारी मामले की सुध लेने को तैयार नहीं हैं. जिसके चलते आगरा गुरुद्वारे की संगत एनएच-74 पर बने गड्ढों को पाटकर सड़क को आवागमन योग्य बनाने में जुटे हैं.

एनएच 74 के गड्ढों को पाटते गुरुद्वारा संगत के सदस्य.
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 7:31 PM IST

सितारगंज: एनएच 74 पर बने गड्ढे रोजाना कइयों को दर्द दे रहे हैं. आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी एनएच के अधिकारी मामले की सुध नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते सितारगंज स्थित आगरा गुरुद्वारे की संगत की ओर से पीलीभीत मार्ग के गड्ढों को पाटकर सड़क को आवागमन योग्य बनाया जा रहा है.

एनएच 74 के गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता.

बता दें कि बीते 7 सितंबर को पटना साहिब से गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब जा रहा तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-74 के गड्ढे के कारण असंतुलित होकर पलट गया. हादसें में 13 यात्रियों को गंभीर चोटें आई थी. जिसमें गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर के किया गया था. लेकिन एनएच के अधिकारियों ने अभी तक मामले की सुध नहीं ली.

ये भी पढ़े: मसूरी-यमुनोत्री हाईवे भूस्खलन के कारण बंद, वाहनों की लगी कतारें

जिसके चलते आगरा गुरुद्वारे के बाबा पाल सिंह की अगुवाई में गुरुद्वारा संगत गड्ढों को पाटकर सड़क आवागमन योग्य बना रही है. जिसे लेकर स्थानीय जनता गुरुद्वारा संगत का आभार जता रही है.

सितारगंज: एनएच 74 पर बने गड्ढे रोजाना कइयों को दर्द दे रहे हैं. आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी एनएच के अधिकारी मामले की सुध नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते सितारगंज स्थित आगरा गुरुद्वारे की संगत की ओर से पीलीभीत मार्ग के गड्ढों को पाटकर सड़क को आवागमन योग्य बनाया जा रहा है.

एनएच 74 के गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता.

बता दें कि बीते 7 सितंबर को पटना साहिब से गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब जा रहा तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-74 के गड्ढे के कारण असंतुलित होकर पलट गया. हादसें में 13 यात्रियों को गंभीर चोटें आई थी. जिसमें गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर के किया गया था. लेकिन एनएच के अधिकारियों ने अभी तक मामले की सुध नहीं ली.

ये भी पढ़े: मसूरी-यमुनोत्री हाईवे भूस्खलन के कारण बंद, वाहनों की लगी कतारें

जिसके चलते आगरा गुरुद्वारे के बाबा पाल सिंह की अगुवाई में गुरुद्वारा संगत गड्ढों को पाटकर सड़क आवागमन योग्य बना रही है. जिसे लेकर स्थानीय जनता गुरुद्वारा संगत का आभार जता रही है.

Intro:लापरवाह विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढे पाटती संगत


Body:एकर -(सितारगंज) एनएच अधिकारियों का पता नहीं। संगत  पाट रही है राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढे। सितारगंज नगर में 7 तारीख की शाम को पटना साहिब से गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब जा रहा तीर्थयात्रियों से भरा ट्रक गड्ढे में असंतुलित होकर पलट गया था इसमें 13 यात्रियों  को गंभीर चोटें भी आई थी और चार लोगों को उपचार के दौरान सुशीला तिवारी के लिए किया गया था रेफर।


Conclusion:बी०ओ०-(सितारगंज) हादसे का कारण पीलीभीत मार्ग में सड़कों पर हो रहे गड्ढों को बताया गया है एनएच के अफसरों को गड्ढों की जानकारी देने के बाद भी कोई सुध नहीं लेने पर सितारगंज स्थित आगरा गुरुद्वारे की संगत ने पीलीभीत मार्ग के गड्ढों को पाटकर सड़क को आवागमन योग्य बनाया है राहगीरों व इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों ने आगरा गुरुद्वारा के संगत का आभार जताया।

कई बड़े हादसों के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर सितारगंज से पीलीभीत रोड में सड़कों के गड्ढे पाटने में एनएच के अफसरों ने सुध तक नहीं ली वहीं आगरा वाले गुरुद्वारे के बाबा पाल सिंह की अगुवाई में संगत पीलीभीत मार्ग में गड्ढे पाट रही है


बाईट- गुरमेल सिंह श्रद्धालु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.