काशीपुर: एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय सरकारी में सरकारी तंत्र की लापरवाही उस वक्त सामने आई जब अल्ट्रासाउंड कक्ष में एयर कंडीशनर में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. घटना उस वक्त हुई जब जिला चिकित्सा अधिकारी स्वयं सरकारी अस्पताल में मौजूद थे.
दोपहर में अचानक एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के एक कमरे में एयर कंडीशनर में आग लग गई. ये घटना तब हुई जब रेडियोलॉजिस्ट डॉ. खेमपाल गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड कर रहे थे. वहीं घटना के समय सीएमओ डॉ. देवेंद्र पंचपाल भी वहीं मौजूद थे.
पढ़ें- नमामि गंगे की 8 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, हरिद्वार के 2 STP भी शामिल
डॉ. खेमपाल के द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद भी सीएमओ और सीएमएस ने आग की घटना को हल्के में लेते हुए मौके पर जाना तक उचित नहीं समझा. ऐसे में अस्पताल कर्मियों ने अपनी सूझबूझ से आग पर बमुश्किल काबू पाया.
पढ़ें-कॉर्बेट में एक अक्टूबर से है वन्य जीव सप्ताह, ये रहा पूरा शेड्यूल...
नियम के मुताबिक राजकीय चिकित्सालय में जिन कक्षों में ऐसी हो वहां आग बुझाने वाले उपकरण जरूर होने चाहिए. मगर काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में इस तरह के कोई भी उपकरण कक्षों में मौजूद नहीं हैं. जब इस बारे में जिला चिकित्सा अधिकारी से पूछा गया तो वे सवालों से बचते दिखाई दिए.