ETV Bharat / state

कर्नल कोठियाल का रुद्रपुर दौरा, बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना - female activist ruckus

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल की रुद्रपुर की जनसभा को संबोधित किया.

Ajay Kothiyal
अजय कोठियाल
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 9:31 PM IST

रुद्रपुरः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों ने कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी भी तैयारियों में जुटी है और लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है. इसी कड़ी में आप नेता और सीएम पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल रुद्रपुर पहुंचे. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में विकास करने की बात कही.

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल (रि.) अजय कोठियाल बुधवार को रुद्रपुर पहुंचे. रुद्रपुर पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली. जनसभा में कर्नल कोठियाल बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की दर्ज पर प्रदेश में काम होंगे. उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाएगी. साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाया जाएगा.

कर्नल अजय कोठियाल की जनसभा.

ये भी पढ़ेंः CM कैंडिडेट को मिली सिक्योरिटी गार्ड की सरकारी नौकरी, 25 हजार देनी पड़ी घूस

आप नेता अजय कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने एजेंडे को लेकर जनता के बीच जा रही है. प्रत्याशियों को देख परखने के बाद ही मैदान में उतारा जाएगा. फिलहाल, पार्टी का फोकस मौजूदा समय में जनता के बीच जाकर पार्टी के विचारों को रखना है. साथ ही पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए पार्टी ने गढ़वाल, कुमाऊं और तराई की कमान अलग-अलग लोगों को सौंपी है.

ये भी पढ़ेंः AAP नेता कर्नल अजय कोठियाल बोले- लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार

मुफ्त बिजली की घोषणाः आम आदमी पार्टी ने प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने की गारंटी दी है. जिसके तहत आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बिजली गारंटी अभियान चलाया हुआ है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि बिजली गारंटी अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जबकि, प्रदेश में आम आदमी पार्टी जिस तरह से सक्रिय दिख रही है, उससे कांग्रेस बीजेपी की मुसीबत बढ़ा दी है.

रुद्रपुरः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों ने कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी भी तैयारियों में जुटी है और लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है. इसी कड़ी में आप नेता और सीएम पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल रुद्रपुर पहुंचे. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में विकास करने की बात कही.

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल (रि.) अजय कोठियाल बुधवार को रुद्रपुर पहुंचे. रुद्रपुर पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली. जनसभा में कर्नल कोठियाल बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की दर्ज पर प्रदेश में काम होंगे. उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाएगी. साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाया जाएगा.

कर्नल अजय कोठियाल की जनसभा.

ये भी पढ़ेंः CM कैंडिडेट को मिली सिक्योरिटी गार्ड की सरकारी नौकरी, 25 हजार देनी पड़ी घूस

आप नेता अजय कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने एजेंडे को लेकर जनता के बीच जा रही है. प्रत्याशियों को देख परखने के बाद ही मैदान में उतारा जाएगा. फिलहाल, पार्टी का फोकस मौजूदा समय में जनता के बीच जाकर पार्टी के विचारों को रखना है. साथ ही पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए पार्टी ने गढ़वाल, कुमाऊं और तराई की कमान अलग-अलग लोगों को सौंपी है.

ये भी पढ़ेंः AAP नेता कर्नल अजय कोठियाल बोले- लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार

मुफ्त बिजली की घोषणाः आम आदमी पार्टी ने प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने की गारंटी दी है. जिसके तहत आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बिजली गारंटी अभियान चलाया हुआ है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि बिजली गारंटी अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जबकि, प्रदेश में आम आदमी पार्टी जिस तरह से सक्रिय दिख रही है, उससे कांग्रेस बीजेपी की मुसीबत बढ़ा दी है.

Last Updated : Sep 15, 2021, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.