ETV Bharat / state

सरकारी घोषणा को AAP पहना रही अमलीजामा, ई-रिक्शा चालकों का करवा रही रजिस्ट्रेशन - काशीपुर आप रजिस्ट्रेशन

काशीपुर में आम आदमी पार्टी सरकार की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने में जुटी है. सरकार ई-रिक्शा, टेंपो, टैक्सी, बस चालक और परिचालकों को 6 महीने तक दो-दो हजार रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा कर चुकी है. लेकिन इसका लाभ कैसे मिलेगा इसे लेकर पात्र लोग असंमजस में थे. अब आम आदमी पार्टी इन पात्र लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा रही है.

aap e rickshaw operator registration
आप रजिस्ट्रेशन
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 7:01 PM IST

काशीपुरः कोरोना की मार झेल रहे ई-रिक्शा, टेंपो, टैक्सी चालक और परिचालकों के लिए सरकार ने 6 महीने तक दो-दो हजार रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. लेकिन पात्र लोग रजिस्ट्रेशन कराने कहां जाएं, इसकी कोई व्यवस्था नहीं की. ऐसे में आम आदमी पार्टी अब सरकार की घोषणा को अमलीजामा पहनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में काशीपुर पार्टी कार्यालय में आप ने रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था शुरू कर दी. अभी तक करीब 700 लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने बताया कि धामी सरकार ने गरीब ई-रिक्शा, टेंपो, कैब, टैक्सी और बस चालक-परिचालकों को छह महीने तक प्रतिमाह 2000 रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा तो कर दी, लेकिन इस मदद के लिए पात्र लोग भटक रहे थे. ऐसे में आम आदमी पार्टी को मैदान में आकर मोर्चा संभालना पड़ा है.

ई-रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़ेंः कोविड कर्फ्यू: मसूरी में रिक्शा चालकों का हाल बेहाल, आर्थिक मदद की मांग

आप नेता दीपक बाली ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अभी भी गरीब पात्र लोग रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए हैं, जिनके घरों में लॉकडाउन की मार के चलते चूल्हा नहीं जल पा रहा है. लिहाजा, इसे देखते हुए इस योजना की रजिस्ट्रेशन अवधि को आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि उक्त योजना में आने वाले गरीब लोगों के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी सरकार और सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं की थी, लेकिन किसी ने कुछ भी इंतजाम नहीं किया.

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की तीन टीमें गठित की गई हैं, जो पात्र लोगों के रजिस्ट्रेशन करने में जुटी हैं. इसके लिए पूरे काशीपुर क्षेत्र में मुनादी कराकर गरीब ई-रिक्शा व टेंपो चालकों समेत अन्य पात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. आप कार्यालय में अभी तक करीब 700 लोगों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. वहीं, उन्होंने सरकार से ई-रिक्शा, टेंपो, बस, टैक्सी व अन्य वाहनों के टैक्स माफ करने की मांग भी की.

काशीपुरः कोरोना की मार झेल रहे ई-रिक्शा, टेंपो, टैक्सी चालक और परिचालकों के लिए सरकार ने 6 महीने तक दो-दो हजार रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. लेकिन पात्र लोग रजिस्ट्रेशन कराने कहां जाएं, इसकी कोई व्यवस्था नहीं की. ऐसे में आम आदमी पार्टी अब सरकार की घोषणा को अमलीजामा पहनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में काशीपुर पार्टी कार्यालय में आप ने रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था शुरू कर दी. अभी तक करीब 700 लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने बताया कि धामी सरकार ने गरीब ई-रिक्शा, टेंपो, कैब, टैक्सी और बस चालक-परिचालकों को छह महीने तक प्रतिमाह 2000 रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा तो कर दी, लेकिन इस मदद के लिए पात्र लोग भटक रहे थे. ऐसे में आम आदमी पार्टी को मैदान में आकर मोर्चा संभालना पड़ा है.

ई-रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़ेंः कोविड कर्फ्यू: मसूरी में रिक्शा चालकों का हाल बेहाल, आर्थिक मदद की मांग

आप नेता दीपक बाली ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अभी भी गरीब पात्र लोग रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए हैं, जिनके घरों में लॉकडाउन की मार के चलते चूल्हा नहीं जल पा रहा है. लिहाजा, इसे देखते हुए इस योजना की रजिस्ट्रेशन अवधि को आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि उक्त योजना में आने वाले गरीब लोगों के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी सरकार और सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं की थी, लेकिन किसी ने कुछ भी इंतजाम नहीं किया.

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की तीन टीमें गठित की गई हैं, जो पात्र लोगों के रजिस्ट्रेशन करने में जुटी हैं. इसके लिए पूरे काशीपुर क्षेत्र में मुनादी कराकर गरीब ई-रिक्शा व टेंपो चालकों समेत अन्य पात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. आप कार्यालय में अभी तक करीब 700 लोगों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. वहीं, उन्होंने सरकार से ई-रिक्शा, टेंपो, बस, टैक्सी व अन्य वाहनों के टैक्स माफ करने की मांग भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.