ETV Bharat / state

सरकारी सिस्टम की खामियों पर आम आदमी की 'चोट', जानिए मामला

काशीपुर में मुख्य चौराहे पर आप नेता दीपक बाली द्वारा नाला मरम्मत का काम शुरू कराये जाने से सरकारी विभागों और आरओबी निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

kashipur
आप नेता ने कराई नाले की मरम्मत.
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:56 PM IST

काशीपुर: मुख्य चौराहे पर आप नेता दीपक बाली द्वारा नाला मरम्मत का काम शुरू कराये जाने से सरकारी विभागों और आरओबी निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. दरअसल, लंबे समय से नगर में चल रहे आरओबी के निर्माण कार्य से लोग परेशान हैं. वहीं, समय पर कार्य न पूरा होने और निर्माणदायी संस्था को बार-बार कहने के बावजूद भी सर्विस रोड नहीं बनाए जाने पर बाली ने इसकी मरम्मत शुरू कर दी.

पढ़ें- ऋषिकेश: सुबोध उनियाल ने अयोध्या आस्था पथ और भरत घाट का किया लोकार्पण

मीडिया में यह खबर आते ही नगर निगम व आरओबी निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गई. नगर में पहली बार सरकारी लापरवाही के विरूद्ध किसी व्यक्ति द्वारा कोई आंदोलन छेड़ने के बजाय स्वयं कार्य कराने का यह पहला उदाहरण है.

आपको बता दें कि विधायक हरभजन सिंह चीमा भी कई बार आरओबी निर्माण में देरी को लेकर निर्माण कंपनी को फटकार लगा चुके हैं, लेकिन कंपनी पर कोई असर नहीं पड़ा. इधर, आप नेता इस मामले को हाईकोर्ट में ले गये थे, हाईकोर्ट में निर्माण कंपनी ने फरवरी 2021 में कार्य पूर्ण करने का शपथ पत्र दिया था. जिसके बाद आप नेता दीपक बाली ने एकाएक जनता की सुविधा के लिये अपने स्वयं के प्रयास से महाराणा प्रताप चौक पर नाले की मरम्मत शुरू करा दी, जिससे सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया और मरम्मत कार्य शुरू होते ही नगर निगम के सहायक आयुक्त आलोक उनियाल मौके पर पहुंच गये.

उन्होंने आप नेता दीपक बाली से कहा कि निगम जल्द ही इस कार्य को करवाने जा रहा है. उधर, आरओबी निर्माण करा रही दीपक बिल्डर्स का कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गया और दीपक बाली की कंपनी के अधिकारी जेएस मथारू की फोन पर बात कराई. उन्होंने दीपक बाली से कहा कि दस मिनट में मजदूर मौके पर पहुंच रहे हैं, लेकिन एक घंटे तक जब कोई नहीं पहुंचा तो दीपक बाली ने फिर से नाले की मरम्मत का काम शुरू करा दिया.

काशीपुर: मुख्य चौराहे पर आप नेता दीपक बाली द्वारा नाला मरम्मत का काम शुरू कराये जाने से सरकारी विभागों और आरओबी निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. दरअसल, लंबे समय से नगर में चल रहे आरओबी के निर्माण कार्य से लोग परेशान हैं. वहीं, समय पर कार्य न पूरा होने और निर्माणदायी संस्था को बार-बार कहने के बावजूद भी सर्विस रोड नहीं बनाए जाने पर बाली ने इसकी मरम्मत शुरू कर दी.

पढ़ें- ऋषिकेश: सुबोध उनियाल ने अयोध्या आस्था पथ और भरत घाट का किया लोकार्पण

मीडिया में यह खबर आते ही नगर निगम व आरओबी निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गई. नगर में पहली बार सरकारी लापरवाही के विरूद्ध किसी व्यक्ति द्वारा कोई आंदोलन छेड़ने के बजाय स्वयं कार्य कराने का यह पहला उदाहरण है.

आपको बता दें कि विधायक हरभजन सिंह चीमा भी कई बार आरओबी निर्माण में देरी को लेकर निर्माण कंपनी को फटकार लगा चुके हैं, लेकिन कंपनी पर कोई असर नहीं पड़ा. इधर, आप नेता इस मामले को हाईकोर्ट में ले गये थे, हाईकोर्ट में निर्माण कंपनी ने फरवरी 2021 में कार्य पूर्ण करने का शपथ पत्र दिया था. जिसके बाद आप नेता दीपक बाली ने एकाएक जनता की सुविधा के लिये अपने स्वयं के प्रयास से महाराणा प्रताप चौक पर नाले की मरम्मत शुरू करा दी, जिससे सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया और मरम्मत कार्य शुरू होते ही नगर निगम के सहायक आयुक्त आलोक उनियाल मौके पर पहुंच गये.

उन्होंने आप नेता दीपक बाली से कहा कि निगम जल्द ही इस कार्य को करवाने जा रहा है. उधर, आरओबी निर्माण करा रही दीपक बिल्डर्स का कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गया और दीपक बाली की कंपनी के अधिकारी जेएस मथारू की फोन पर बात कराई. उन्होंने दीपक बाली से कहा कि दस मिनट में मजदूर मौके पर पहुंच रहे हैं, लेकिन एक घंटे तक जब कोई नहीं पहुंचा तो दीपक बाली ने फिर से नाले की मरम्मत का काम शुरू करा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.