काशीपुर: केंद्र सरकार के द्वारा पारित कृषि विधेयकों के विरोध के मुद्दे को भुनाने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में जंग छिड़ी हुई है. दोनों ही पार्टियां सड़क से लेकर संसद तक इस मुद्दे पर किसानों के पक्ष में खड़ा होने का दावा कर रही हैं. काशीपुर में भी इस मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस ने तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. वहीं, दोपहर बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने इसी मुद्दे को लेकर प्रेस वार्ता की.
बता दें इन दिनों कृषि विधेयकों के विरोध में प्रदर्शनों का दौर चल रहा है. हर कोई दल अपने-अपने तरीके से इस मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज करा रहा है. आज काशीपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने इसे लेकर पत्रकारों से बात की. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार के इस कानून को काला कानून बताया.
पढ़ें- धंसारा गांव में दो पक्षों में मारपीट, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के भाई घायल
उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी किसानों की जमीन हड़पने का षड्यंत्र तैयार कर चुकी है. प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा इस कानून के विरोध में जल्द ही सितारगंज में प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने सितारगंज और उसके आस-पास रहने वाले किसानों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.
पढ़ें- रीडिंग मेला: उत्तराखंड का अद्भुत मेला जिसमें बच्चों को मिलती हैं किताबें !
कलेर ने कहा गन्ना मिलों पर किसानों का बकाया और किसान विरोधी नीतियों के विरोध में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है. आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि किसान विरोधी बिलों से सीधे तौर पर किसान का भविष्य खतरे में आ गया है. केंद्र सरकार ने ये बिल लाकर किसानों के जमीन और अधिकारों को छीनने की कोशिश शुरू कर दी है.