रुद्रपुर: कोरोना काल में भी स्मैक तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली पुलिस ने आज एक आरोपी को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी किमत लाखों में आंकी जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी तस्कर उत्तर प्रदेश से स्मैक की खेप लाकर कुमाऊं के जिलों में सप्लाई किया करता था.
किच्छा कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक शाहवेज खान से लगभग 10 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक शाहवेज खान किच्छा तहसील के दरऊ गांव का रहने वाला है और लंबे समय से स्मैक तस्करी का काम कर रहा था, जिसके चलते आरोपी कई जिलों की पुलिस के रडार पर भी था.
पढ़े- भारत की सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नेपाल बनाएगा कौवाक्षेत्र में बीओपी
वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ने के लिए हल्द्वानी, रुद्रपुर, नानकमत्ता पुलिस भी लगी हुई थी.