काशीपुर: जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद महिला की काशीपुर के निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
रामनगर रोड स्थित रम्पुरा निवासी जागीर कौर (45) ने तीन दिन पूर्व अज्ञात कारणों के चलते घर में ही जहरीले पदार्थों का सेवन कर लिया था. जिसके बाद महिला के परिजनों के द्वारा काशीपुर में स्थित श्री कृष्णा हॉस्पिटल लाया गया था. जहां उपचार के दौरान जागीर कौर ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: शादी के 5 साल बाद भी बच्चे नहीं हुए तो पति ने महिला को दिया तीन तलाक
सूचना मिलने पर कोतवाली से पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.