गदरपुर: पूरा देश 71वें गणतंत्र दिवस के रंग में डूबा हुआ है. गदरपुर में पूर्व सैनिकों की ओर से गौरव सेनानी वीर नारी उत्थान समिति द्वारा एक शाम सैनिकों के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें वीर नारियों, शौर्य पदक और सेना मेडल विजेता सैनिकों को सम्मानित किया गया. साथ ही क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए. इस मौके पर वर्तमान और पूर्व सैनिकों के परिवारों सहित हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
गदरपुर के चक्कीमोड़ रामलीला मैदान में गौरव सेनानी वीर नारी उत्थान समिति द्वारा आयोजित एक शाम सैनिकों के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ कारगिल युद्ध में शामिल कप्तान धन सिंह कोरंगा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान उधम सिंह नगर के पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष खड़क सिंह कार्की ने कहा कि 26 जनवरी को उत्तराखंड के भूतपूर्व सैनिक शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व सैनिकों की तरफ से गौरव सेनानी वीर नारी उत्थान समिति के तत्वावधान में हर साल एक कार्यक्रम किया जाता है.
ये भी पढ़ें: लक्सर: खस्ताहाल हाइवे दे रहा हादसों को दावत, कुम्भकर्णी नींद में सोए अधिकारी
इसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चे देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं. इस बार भी उत्तराखंड की सभी वीर नारी एवं शौर्य पदक विजेता सेना मेडल वाले सैनिकों को भी सम्मानित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया.