काशीपुर: ईद-उल-फितर को लेकर काशीपुर कोतवाली में अमन कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में तहसीलदार विपिन चंद्र पंत और काशीपुर सीओ मनोज ठाकुर ने मुख्य रूप से शिरकत की. साथ ही शहर के गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान बैठक में बिजली, पानी और सफाई आदि के मुद्दे छाए रहे. बैठक में मौजूद सभी गणमान्य लोगों से प्रशासनिक अधिकारियों ने ईद-उल-फितर के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की.
ईद-उल-फितर के त्योहार को लेकर शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में तहसीलदार और सीओ के साथ-साथ सभी धर्मों के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की. कोतवाली में आयोजित इस बैठक में ईद-उल-फितर के त्योहार के मद्देनजर शहर भर में मस्जिद और ईदगाह पर सफाई की उचित व्यवस्था करने की मांग रखी गई. वहीं, त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर की आवाम को सुरक्षा के लिहाज से महफूज होने का संदेश दिया गया.
सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि ईद के दिन ईदगाह के साथ सभी मस्जिद और इमामबाड़ा में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. साथ ही किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.