काशीपुरः नगर के बांसफोड़ान पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला महेशपुरा की मदर कॉलोनी में गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, ये खबर आग की तरह फैलने के बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंः सड़क हादसे में बाल-बाल बचे उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री, गनर और ड्राइवर घायल
मृतक की शिनाख्त मदर कॉलोनी के रहने वाले अनवर पुत्र मोहम्मद हमीद के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि अनवर नशे का आदी था.
पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें मदर कॉलोनी में एक शव दिखाई देने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की शिनाख्त अनवर के रूप में हुई है. जो मदर कॉलोनी का ही रहने वाला था. घटना की जांच की जा रही है.