काशीपुर: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पार्टी कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के साथ भाजपा, आरएसएस, विद्यार्थी परिषद तथा अन्य दलों को छोड़कर आए दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली से यहां आकर काम करने की राजनीति का पूरे उत्तराखंड में असर दिखाई दे रहा है, साथ ही लोग तेजी से आम आदमी पार्टी से जुड़ते जा रहे हैं. अब वह समय दूर नहीं जब देवभूमि वासी आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर प्रदेश के नवनिर्माण के सपने को साकार करेंगे. सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में 78 लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
प्रदेश प्रभारी मोहनिया ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत किया. इस दौरान मोहनिया ने कहा कि खुद को राष्ट्रीय दल कहने वाली पार्टियां जाति और धर्म की राजनीति कर देश को लूटती चली आ रही हैं, जबकि आम आदमी पार्टी जनता के हित में काम करने की राजनीति करती है. साथ ही कहा कि शीघ्र ही आप पार्टी उत्तराखंड में अपने उम्मीदवार घोषित करेगी, ताकि उन्हें जनता के बीच जाने के लिए कम से कम 3 माह का भरपूर समय मिले. उन्होंने कहा कि हम ऐसा उत्तराखंड बनाएंगे जैसा यहां की जनता और उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों ने सोचा था.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बोर्ड ने तैयार किया 10वीं-12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला, शासन से मंजूरी का इंतजार
काशीपुर से चली परिवर्तन की लहर पूरे उत्तराखंड तक पहुंचेगी और प्रदेश में आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की ही होगी. उन्होंने जनता का आह्वान किया कि अब वह किसी के बहकावे में ना आएं और चमकता हुआ उत्तराखंड बनाने के लिए आप पार्टी का ही साथ देंं.
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी मोहनिया की मौजूदगी में पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि उन्होंने नगर निगम की मेयर पर टचिंग ग्राउंड के नाम पर 50 करोड़ के खनन कार्य में लिप्त होने का जो आरोप लगाया है. पूरी पार्टी इस आरोप के पक्ष में उनके साथ खड़ी हुई है और हम दूध का दूध पानी का पानी करके रहेंगे, ताकि टचिंग ग्राउंड से ग्रामीणों को बचाया जा सके.