वर्चुअल रूप से होगा 73 वां वार्षिक निरंकारी संत समागम - Nirankari Sant Samagam kashipur updates
इस वर्ष का 73 वां वार्षिक निरंकारी संत समागम वर्चुअल रूप में दिनांक 5, 6, 7 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा. निरंकारी मिशन के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि वार्षिक निरंकारी संत समागम वर्चुअल रूप में आयोजित किया जा रहा है.
![वर्चुअल रूप से होगा 73 वां वार्षिक निरंकारी संत समागम Nirankari Sant Samagam kashipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9567918-thumbnail-3x2-image.jpg?imwidth=3840)
काशीपुर: इस वर्ष का 73 वां वार्षिक निरंकारी संत समागम वर्चुअल रूप में दिनांक 5, 6, 7 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह संत समागम वर्चुअल रूप में आयोजित किया जाएगा. विश्व भर के लाखों श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से इस समागम को देख सकेंगे.
आपको बता दें कि निरंकारी मिशन के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि वार्षिक निरंकारी संत समागम वर्चुअल रूप में आयोजित किया जा रहा है. इस सूचना से समस्त श्रद्धालु संगत में हर्ष उल्लास का वातावरण है. संपूर्ण समागम का वर्चुअल प्रसारण मिशन की वेबसाइट पर दिनांक 5,6,7 दिसंबर 2020 को प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अतिरिक्त यह समागम संस्कार टीवी चैनल पर तीनों दिन सांय 5:30 से रात्रि 9:00 तक प्रसारित किया जाएगा. भारत विभाजन के उपरांत पहाड़गंज दिल्ली में आकर बाबा अवतार सिंह जी ने 1948 में संत निरंकारी मंडल की स्थापना की.
यह भी पढ़ें-वन अनुसंधान केंद्र के बायोडायवर्सिटी पार्क में पर्यावरण का संतुलन
सन् 1948 में ही मिशन का प्रथम निरंकारी संत समागम हुआ. इस वर्ष निरंकारी समागम का मुख्य विषय 'स्थिरता'है. सतगुरु माता सुदीक्षा जी ने जीवन में स्थिरता को समझाते हुए कहा कि जिस वृक्ष की जड़ें मजबूत होती हैं वह हमेशा स्थिर रहता है. तेज हवाएं और आंधियां चाहे कितनी भी हों पर अगर वृक्ष अपने मूल रूप जड़ों से जुड़ाव रखता है तो उसकी स्थिरता बनी रहती है. इसी प्रकार जिस मनुष्य ने ब्रह्म ज्ञान प्राप्त करके अपना नाता इस मूल रूप निरंकार से सदैव जोड़े रखा है वो मजबूती से खड़ा रहता है.