खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले रामपाल पुत्र नत्थू लाल (65) 10 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गए थे, जिनकी लाश आज किच्छा हाईवे पर आरके ढाबा के सामने नाले में मिली है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को सूचना मिली कि एक वृद्ध की लाश सितारगंज में किच्छा बाईपास पर स्थित आरके ढाबा के सामने नाले में है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को नाले से बाहर निकाल कर शिनाख्त कराई तो शव की पहचान 10 फरवरी से लापता बुजुर्ग रामपाल के रूप में हुई है. पुलिस ने लाश को मौत के कारणों को जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. वहीं, पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम फिर रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- हरदा के बयान पर रणजीत सिंह रावत का तंज, कहा- 'यदि मैं होता किन्नर नरेश...'
बता दें कि सितारगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी रामपाल पुत्र नत्थू लाल 10 फरवरी को घर से गायब हो गए थे. उनके बेटे ने गुमशुदगी की रिपोर्ट सितारगंज कोतवाली में दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस लगातार उनकी खोजबीन में जुटी थी.