काशीपुर: 6 माह की बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी मामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ. आरोपी मामी ने मासूम मरियम को गोद लिया हुआ था. उसने बताया कि बच्ची के रोने से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची की मौत मुंह और गला दबाने से हुई है. बच्ची के मुंह पर नाखून के निशान मिले हैं और सर्वाइकल स्पाइन भी टूटी मिली. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि कोई औलाद न होने से फैजान अपनी बहन तमन्ना की बच्ची मरियम को एक माह पहले घर लेकर आया था. लेकिन फैजान की पत्नी रुखसार उसे पसंद नहीं करती थी. बीते शनिवार रात जब बच्ची भूख से रो रही थी तो रुखसार ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें- अल्मोड़ा जिले में पलायन को लेकर आयोग ने जारी की रिपोर्ट, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
वहीं घटना से आहत तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली सायरा बानो का मामले पर बयान आया है. उन्होंने कहा कि बच्चों को गोद लेने के लिए मुस्लिम समुदाय में भी हिन्दू धर्म की तरह कानून बनाया जाना चाहिए.