रुद्रपुरः कोतवाली पुलिस ने 6 जुआरियों को 30 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया.
दरअसल, कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि पहाड़गंज क्षेत्र में रोजाना कुछ लोग जुवा खेल रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया.
इस दौरान पहाड़गंज में 6 युवक जुआ खेलते दिखाई दिए. पुलिस को देख आरोपी भागने लगे. लेकिन टीम ने आरोपियों को दौड़ाकर दबोच लिया. जिसमें से एक आरोपी को भागते वक्त पांव में चोट भी आ गई और वह घायल हो गया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम पवन शर्मा निवासी जगतपुरा, अमन शर्मा निवासी भदईपुरा, जितेंद्र गुप्ता निवासी धोबीघाट खेडा, अब्दुल हसन निवासी नई बस्ती खेड़ा, धीरेंद्र कुमार शांति कॉलोनी, फईम रजा खेड़ा रुद्रपुर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बादल फटने की 90 फीसदी खबरें झूठी, वैज्ञानिकों ने कई सवालों से उठाया पर्दा
वहीं कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि 6 आरोपियों को 30 हजार रुपए व तास की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. एक आरोपी के पैर में चोट लगने के कारण जमानत दे दी गई है.