ETV Bharat / state

काशीपुर में ऑनलाइन ठगी का मामला, साइबर ठग ने खाते से उड़ाए 51 हजार रुपए - Kashipur Crime News

प्रदेश में साइबर अपराध के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कुमांऊ कालौनी निवासी एक व्यक्ति से 12 मार्च को ऑनलाइन ठगी की गई. पीड़ित ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर दे दी है.

kashipur
काशीपुर में ऑनलाइन ठगी का मामला
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 9:58 AM IST

काशीपुर: आपराधिक वारदातों के साथ अब कुमाऊं मंडल में साइबर अपराध का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. साइबर ठगों के झांसे में आकर लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर का है. यहां फोन-पे के जरिए साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 51 हजार रुपए ठग लिए. पीड़ित ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर दी है.

जानकारी के मुताबिक कुमांऊ कालौनी निवासी वीर सिंह की रम्पुरा गांव में कार सर्विस की दुकान है. 12 मार्च को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि वह आपके पास ड्राइवर को कार सर्विस कराने को भेज रहा हैं. कॉल करने वाले ने उसका फोन-पे या मोबाइल नम्बर मांगते हुए कहा कि वह दस हजार रूपये डाल देता है. वीर सिंह ने कहा कि वह फोन नहीं चलाता है. तो उसने किसी और का नंबर देने को कहा.

ये भी पढ़ें: अलग-अलग मामलों में तीन लोगों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

वीर सिंह ने अपने एक परिचित का नम्बर दे दिया और कॉफ्रेंस के जरिए उसकी बात भी करा दी. कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्कैन वाउचर भेजकर उसे स्कैन करने को कहा कि और बताया कि ओपीटी डालकर अपने खाते में ट्रांसफर कर लो. परिचित द्वारा ऐसे करते ही एक बार में पांच हजार व दूसरी बार में दस हजार रूपये कट गये. अगले दिन परिचित पर ठग का फोन आया. जिसमें बताया कि आपके खाते में मेरे पास 15 हजार रुपये आ गये है. यह 15 हजार रुपए और वीर सिंह के 15 हजार रुपए यानी की तीस हजार रुपये आपके खाते में डाल रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक बार फिर परिचित के खाते से करीब 36 हजार रूपये कट गये. इस प्रकार परिचित के खाते से कुल 51 हजार रुपये कट गये.

काशीपुर: आपराधिक वारदातों के साथ अब कुमाऊं मंडल में साइबर अपराध का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. साइबर ठगों के झांसे में आकर लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर का है. यहां फोन-पे के जरिए साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 51 हजार रुपए ठग लिए. पीड़ित ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर दी है.

जानकारी के मुताबिक कुमांऊ कालौनी निवासी वीर सिंह की रम्पुरा गांव में कार सर्विस की दुकान है. 12 मार्च को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि वह आपके पास ड्राइवर को कार सर्विस कराने को भेज रहा हैं. कॉल करने वाले ने उसका फोन-पे या मोबाइल नम्बर मांगते हुए कहा कि वह दस हजार रूपये डाल देता है. वीर सिंह ने कहा कि वह फोन नहीं चलाता है. तो उसने किसी और का नंबर देने को कहा.

ये भी पढ़ें: अलग-अलग मामलों में तीन लोगों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

वीर सिंह ने अपने एक परिचित का नम्बर दे दिया और कॉफ्रेंस के जरिए उसकी बात भी करा दी. कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्कैन वाउचर भेजकर उसे स्कैन करने को कहा कि और बताया कि ओपीटी डालकर अपने खाते में ट्रांसफर कर लो. परिचित द्वारा ऐसे करते ही एक बार में पांच हजार व दूसरी बार में दस हजार रूपये कट गये. अगले दिन परिचित पर ठग का फोन आया. जिसमें बताया कि आपके खाते में मेरे पास 15 हजार रुपये आ गये है. यह 15 हजार रुपए और वीर सिंह के 15 हजार रुपए यानी की तीस हजार रुपये आपके खाते में डाल रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक बार फिर परिचित के खाते से करीब 36 हजार रूपये कट गये. इस प्रकार परिचित के खाते से कुल 51 हजार रुपये कट गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.