काशीपुर: प्रदेशभर में सोमवार को छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां देखने को मिली. प्रदेश में 113 कॉलेज में दोपहर तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. हालांकि हल्द्वानी समेत कुछ जगहों पर पुलिस और छात्र संगठनों को बीच झड़प भी हुई. वहीं राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर की बात करे तो यहां मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न, शाम तक घोषित होंगे परिणाम
काशीपुर में राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान सुबह करीब 8 बजे शुरू हो गए थे, जो करीब दोपहर 1 बजे तक चला. इस दौरान कुल 3476 मतदाताओं में से 1670 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जिसमें से 861 छात्र और 809 छात्राएं शामिल हुई. सुबह 10:00 बजे तक 13.75%, 11:00 बजे तक 29.6%, अपराहन 12:00 बजे तक 41.92% हो चुका था. दोपहर एक बजे तक कुल 48 प्रतिशत मतदान हुआ.
छात्राओं के मुताबिक महाविद्यालय में कम वोटिंग प्रतिशत का कारण आने-जाने की समस्या है. क्योंकि घर से निकलकर कॉलेज आने तक के लिए छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा कुछ छात्राओं ने बताया कि वोट डालने के लिए राजनीतिक व अनर्गल दबाव डाले जाते है. जिस वजह से वह प्रेशर में आकर वोट डालने नहीं आ पाते. यही सबसे बड़े कारण है जिसकी वजह से काशीपुर डिग्री कॉलेज में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा.
वहीं महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्र-छात्राओं में मतदान के प्रति जागरूकता की कमी की वजह से मतदान के प्रतिशत पर काफी फर्क पड़ा है.