रुद्रपुर: नगर निगम आयुक्त जय भारत सिंह की तरफ से पार्षदों की नगर निगम में एंट्री बैन करने के फैसले पर जमकर हंगामा हुआ है. नगर आयुक्त फैसले से नाराज सभी 40 पार्षदों ने मेयर को सामूहिक इस्तीफा सौंपा. इसके साथ ही पार्षदों ने नगर आयुक्त को हटाने की मांग भी की.
नगर निगम में पार्षदों की एंट्री बैन को लेकर पार्षदों ने नगर आयुक्त जय भारत सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला. पार्षदों ने नगर आयुक्त के फैसले को तुगलकी करार देते हुए उन्हें हटाने की मांग की.
पढ़ें: नगर निगम में पार्षदों की एंट्री बैन, गेट पर जमकर काटा हंगामा
दरअसल, ट्रांजिट कैंप के वॉर्ड-10 की पार्षद किसी काम से नगर निगम पहुंची थी. गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने नगर आयुक्त जय भारत सिंह के आदेश का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया. जिसके बाद क्षेत्र के सभी पार्षद नगर निगम के बाहर धरने पर बैठ गए. पार्षदों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक नगर आयुक्त को हटाया नहीं जाता, तब तक कोई भी पार्षद नगर निगम के किसी भी कार्य में हिस्सा नहीं लेगा.