काशीपुर: विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है. इसी कड़ी में बीते रोज ऊधम सिंह नगर पुलिस ने महिला समेत 3 लोगों को 10 तमंचे और 22 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. आज भी काशीपुर पुलिस ने 4 तमंचों और तीन जिंदा कारतूस और 20 लीटर कच्ची शराब के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
काशीपुर एसपी चंद्रमोहन सिंह ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने हेतु अवैध असलहों और शराब की शिकायत पर एसपी काशीपुर और सीओ काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम संयुक्त अभियान चलाए हुए है. जिसमें काशीपुर में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई. वहीं पुलिस टीम ने अवैध असलहों और कारतूसों के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सचिन, विशाल और विकास बताया है.
पढ़ें- रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार, उत्तराखंड में आसमान छू रहे सब्जी और राशन के दाम
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में से सचिन के पास से दो तमंचे 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस, विकास के पास से एक तमंचा 32 बोर, जबकि विशाल के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है. एक अन्य मामले में पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ जसवीर सिंह निवासी जुड़का नंबर 1 कुंडेश्वरी को भी गिरफ्तार किया है.