रुद्रपुर: उधम सिंह नगर से लगे उत्तरप्रदेश के बॉर्डर लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से सूबे में आने और जाने वालों की भीड़ लगी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कल देर शाम 38 लोगों का मेडिकल परीक्षण कर उनको क्वारंटाइन कर दिया है. जिसमें महिला-पुरुष सहित पांच बच्चे भी शामिल हैं.
दरअसल, कल देर शाम उधम सिंह नगर से लगे उत्तरप्रदेश के बॉर्डर में लगभग 38 लोगों का जमावड़ा लग गया था. जिसमें कुछ प्रदेश में आने वाले लोग थे और कुछ लोग प्रदेश से अन्य राज्यों में जाने वाले लोग थे. जैसे ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो सभी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें चन्दोला होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया. जिसके बाद आज सुबह सभी को पन्तनगर कृषि विश्विद्यालय में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.
पढ़े- नीलकण्ठ मंदिर को किया सेनेटाइज, लॉकडाउन के बीच कपाट बंद
वहीं, सीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि कल देर शाम सूचना मिली थी कि बॉर्डर में 38 लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. जिसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें वैकल्पिक रूप से चन्दोला होम्योपैथी मेडिकल कालेज में क्वारंटाइन किया गया था. जिसके बाद आज सभी को पन्तनगर कृषि विश्विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है. सभी को अलग-अलग रूम में क्वारंटाइन किया गया है और सेंटर में सभी सुविधाएं दी जा रही है.