काशीपुर: काशीपुर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 250 लोगों की कोरोना की जांच की. इनमें से 35 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
बता दें कि काशीपुर के विभिन्न इलाकों में कोरोना के केस सामने आने पर 11 जुलाई से रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू की गयी. जिसमें अभी तक क्षेत्र में नगर निगम के एक पार्षद, एक पार्षद के पति तथा नगर निगम व एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों, होमगार्ड तथा कंटेनमेंट में ड्यूटी करने वाले एसपीओ सहित 122 लोग संक्रमित पाए गए. 11 से 15 जुलाई तक कुल 4,100 रैपिड टेस्ट में केवल 122 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पाॉजिटिव दर 2.40 प्रतिशत है. जबकि प्रदेश के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में यह दर 4.10 प्रतिशत है.