रुद्रपुर: पुलिस ने युवकों को अपने जाल में फंसा कर उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इस मामले में दो युवतियों सहित एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रेप गैंग का पर्दाफाश किया है. ये गैंग युवाओं को जाल में फंसा कर उनसे पैसे ऐंठने का काम करता था. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो युवतियों समेत तीन लोग फरार चल रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
पढ़ें-आज CM तीरथ का दो दिवसीय दिल्ली दौरा, विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
पुलिस के अनुसार मोहम्मफ यामीन निवासी गोला रोड लालकुंआ द्वारा पुलिस को सूचना दी कि उसे कॉल कर एक अज्ञात युवती ने उससे दोस्ती की. 12 जून को युवती ने बताया गया कि वह घर पर अकेली है. उसके माता पिता घूमने नैनीताल गए हैं. जिसके बाद वह युवती से मिलने रुद्रपुर पहुंचा. जिसके बाद युवती उसे भुरारानी रोड पर स्थित एक मकान में ले गयी. युवती ने कमरे को अंदर से बंद करने का बहाना बनाते हुए कमरा लॉक किया. कुछ देर बाद चार व्यक्ति एकदम दरवाजा खोल कर कमरे में दाखिल हो गये. वे सभी वीडियो बनाने लगे. उसमे से एक अपने को युवती का चाचा व एक मकान मालिक कुलविन्दर सिंह बता रहा था.
पढ़ें-पीएम मोदी के पारिवारिक गुरु भद्रतुंगा में कर रहे साधना, सरयू नदी की बता रहे महत्ता
उनके द्वारा युवक से 10 लाख रुपये की मांग की गई. रुपये न देने पर वीडियो वायरल करने, पुलिस को बुलाने की धमकी भी दी गई. उसी दौरान कमरे में उत्तराखंड पुलिस की वर्दी व बैच पहने एक व्यक्ति पहुंचा. जिसे दीवान सिंह नाम से बुलाया जा रहा था. इन लोगों ने मोहम्मफ यामीन के साथ मारपीट और गाली गलौच की गई. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की मांग की.
पढ़ें- कोरोना को लेकर सीएम तीरथ की बैठक, लापरवाह अस्पतालों पर कार्रवाई के निर्देश
इसी दौरान यामीन ने अपने दोस्त जाहिद को फोन लगाकर घटना क्रम बताते हुए रुपये की व्यवस्था करने को कहा. इस घटना क्रम के दौरान यामीन ने अभियुक्तों को बताया कि मेरे पास लालकुआं रेडिमेट कपड़े की दुकान में सिर्फ 27 हजार रुपये हैं. जिसके बाद उन्होंने 27 हजार रुपये ले लिये. मोहम्मद यामीन के पास सड़क पर उतार दिया.
पढ़ें- इंदिरा हृदयेश के निधन पर सीएम तीरथ और त्रिवेंद्र सिंह ने जताया दुख
मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जिसमें कुलविंदर निवासी शान्ति विहार कॉलोनी रुद्रपुर, मोनू निवासी सिरौली बरेली उत्तर प्रदेश, दीवान सिंह निवासी कालाढूंगी नैनीताल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से 14 हजार रुपये, पुलिस की ड्रेस और घटना में प्रयुक्त कार और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है, जबकि घटना में शामिल बलवीर निवासी नानकमत्ता, दीपा निवासी नानकमत्ता पूजा की तलाश की जा रही है.
पढ़ें- 'आयरन लेडी' का सफरनामा, जो कह दिया वो पत्थर की लकीर!
एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि ये गैंग हनी ट्रैप कर युवकों को जाल में फंसाता है. जिसका पर्दाफाश किया गया है. गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. इससे पूर्व भी गैंग शक्तिफार्म, काशीपुर और बहेड़ी के युवकों को जाल में फंसा कर पैसा ऐठ चुका है.