ETV Bharat / state

गोकशी मामले पर फूटा लोगों का गुस्सा, सैकड़ों लोगों ने घेरी कोतवाली, बड़े एक्शन की मांग - ROORKEE POLICE STATION SURROUNDED

हरिद्वार की रुड़की सिविल लाइन कोतवाली को लोगों ने घेरकर गोकशी मामले में संबंधित मकान को ध्वस्त करने की मांग की.

Roorkee
गोकशी मामले पर फूटा लोगों का गुस्सा (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 14 hours ago

Updated : 14 hours ago

रुड़की: हरिद्वार जिले में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जोरासी गांव में मंदिर से सटे मकान में हुई गोकशी को लेकर हिंदू संगठन और ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया. उनकी मांग थी कि जिस मकान में गोकशी की गई है, वह मकान अवैध है. उन्होंने उक्त मकान की पैमाइश करा कर बुलडोजर चलाने की मांग की है.

दरअसल, बीते 26 दिसंबर को सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जोरासी गांव में स्थित मंदिर की दीवार से सटे मकान में गोकशी करने का मामला सामने आया था. वहीं मामला सामने आने के बाद लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया था. हंगामे की जानकारी पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया था.

गोकशी मामले पर फूटा लोगों का गुस्सा (VIDEO-ETV Bharat)

इसी मामले को लेकर 28 दिसंबर शनिवार को हिंदू संगठन और ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया और धरने पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई. दरअसल हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि जिस मकान में गोकशी की गई है. वह मकान अवैध है. प्रदर्शनकारियों ने उक्त मकान को अवैध बताकर उसकी पैमाइश कराकर बुलडोजर चलाने की मांग की है.

वहीं हिंदू संगठन का कहना है कि उन्होंने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन इस मामले में अभी तक भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं काफी देर तक चले इस धरना प्रदर्शन के बाद रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने आश्वासन दिया कि गांव में प्रशासन की मौजूदगी में पैमाइश कराई जाएगी. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया गया. जिसके बाद हिंदू संगठन के लोग और ग्रामीण शांत हुए.

बता दें कि 26 दिसंबर को ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने जोरासी गांव में मंदिर से सटे मकान पर दबिश देकर प्रतिबंधित मांस बरामद किया था. हालांकि, आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में मंदिर से सटे मकान में हो रही गोकशी, प्रतिबंधित मांस बरामद, क्षेत्र में तनाव का माहौल

रुड़की: हरिद्वार जिले में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जोरासी गांव में मंदिर से सटे मकान में हुई गोकशी को लेकर हिंदू संगठन और ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया. उनकी मांग थी कि जिस मकान में गोकशी की गई है, वह मकान अवैध है. उन्होंने उक्त मकान की पैमाइश करा कर बुलडोजर चलाने की मांग की है.

दरअसल, बीते 26 दिसंबर को सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जोरासी गांव में स्थित मंदिर की दीवार से सटे मकान में गोकशी करने का मामला सामने आया था. वहीं मामला सामने आने के बाद लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया था. हंगामे की जानकारी पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया था.

गोकशी मामले पर फूटा लोगों का गुस्सा (VIDEO-ETV Bharat)

इसी मामले को लेकर 28 दिसंबर शनिवार को हिंदू संगठन और ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया और धरने पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई. दरअसल हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि जिस मकान में गोकशी की गई है. वह मकान अवैध है. प्रदर्शनकारियों ने उक्त मकान को अवैध बताकर उसकी पैमाइश कराकर बुलडोजर चलाने की मांग की है.

वहीं हिंदू संगठन का कहना है कि उन्होंने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन इस मामले में अभी तक भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं काफी देर तक चले इस धरना प्रदर्शन के बाद रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने आश्वासन दिया कि गांव में प्रशासन की मौजूदगी में पैमाइश कराई जाएगी. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया गया. जिसके बाद हिंदू संगठन के लोग और ग्रामीण शांत हुए.

बता दें कि 26 दिसंबर को ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने जोरासी गांव में मंदिर से सटे मकान पर दबिश देकर प्रतिबंधित मांस बरामद किया था. हालांकि, आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में मंदिर से सटे मकान में हो रही गोकशी, प्रतिबंधित मांस बरामद, क्षेत्र में तनाव का माहौल

Last Updated : 14 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.