ETV Bharat / state

पंतनगर विवि में कल से 3 दिवसीय किसान मेले का आयोजन, कोविड नियमों के चलते बदलीं हैं कई व्यवस्थाएं - पंतनगर विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ

पंतनगर विश्वविद्यालय में गुरुवार से 3 दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला का आयोजन होने जा रहा है. किसान मेला को लेकर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली है. मेले का शुभारंभ गुरुवार सुबह 11 बजे हरिद्वार के प्रगतिशील किसान द्वारा किया जाएगा.

rud
रुद्रपुर
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 6:41 PM IST

रुद्रपुर: पंतनगर विश्वविद्यालय में कल 7 अक्टूबर (गुरुवार) 3 दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला का आयोजन होने जा रहा है. किसान मेला को लेकर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय तैयारियों में जुटा हुआ है. लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गुरुवार सुबह हरिद्वार के प्रगतिशील किसान द्वारा अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ किया जाएगा.

110वें अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का 7 अक्टूबर (गुरुवार) को शुभारंभ होने जा रहा है. मेला का शुभारंभ हरिद्वार के प्रगतिशील किसान के हाथों से किया जाना है. तीन दिनों तक कृषि मेले का आयोजन होगा. 10 अक्टूबर की शाम को मेले का समापन किया जाएगा.

पंतनगर विवि में कल से 3 दिवसीय किसान मेले का आयोजन

किसान मेले में किसानों के लिए बीज, पेड़ और पौधों के बारे में गांधी हॉल में गोष्ठिया कार्यक्रम रखा गया है. किसानों के लिए मौन (मधुमक्खी) पालन, वैज्ञानिक तरीके से खेती करना, मशरूम उत्पादन और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग स्टाल लगाए हैं.

ये भी पढ़ेंः जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान करने की तैयारी

मेले में लगभग 200 स्टाल लगाए गए हैं. कोविड को देखते हुए किसानों के विश्वविद्यालय में ठहरने की व्यवस्था नहीं की गई है. गौरतलब है कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की ओर से हर साल दो किसान मेले आयोजित होते हैं. जिसमें देश के कई राज्यों के किसान शिरकत करते हैं. पड़ोसी देश नेपाल से भी भारी संख्या में किसान मेले में आते हैं.

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति तेज प्रताप ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले का शुभारंभ गुरुवार सुबह 11 बजे किया जाएगा. मेले में किसानों को बीज, अत्याधुनिक कृषि यंत्र और वैज्ञानिक तरीके से खेती के गुर सिखाए जाएंगे.

रुद्रपुर: पंतनगर विश्वविद्यालय में कल 7 अक्टूबर (गुरुवार) 3 दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला का आयोजन होने जा रहा है. किसान मेला को लेकर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय तैयारियों में जुटा हुआ है. लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गुरुवार सुबह हरिद्वार के प्रगतिशील किसान द्वारा अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ किया जाएगा.

110वें अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का 7 अक्टूबर (गुरुवार) को शुभारंभ होने जा रहा है. मेला का शुभारंभ हरिद्वार के प्रगतिशील किसान के हाथों से किया जाना है. तीन दिनों तक कृषि मेले का आयोजन होगा. 10 अक्टूबर की शाम को मेले का समापन किया जाएगा.

पंतनगर विवि में कल से 3 दिवसीय किसान मेले का आयोजन

किसान मेले में किसानों के लिए बीज, पेड़ और पौधों के बारे में गांधी हॉल में गोष्ठिया कार्यक्रम रखा गया है. किसानों के लिए मौन (मधुमक्खी) पालन, वैज्ञानिक तरीके से खेती करना, मशरूम उत्पादन और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग स्टाल लगाए हैं.

ये भी पढ़ेंः जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान करने की तैयारी

मेले में लगभग 200 स्टाल लगाए गए हैं. कोविड को देखते हुए किसानों के विश्वविद्यालय में ठहरने की व्यवस्था नहीं की गई है. गौरतलब है कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की ओर से हर साल दो किसान मेले आयोजित होते हैं. जिसमें देश के कई राज्यों के किसान शिरकत करते हैं. पड़ोसी देश नेपाल से भी भारी संख्या में किसान मेले में आते हैं.

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति तेज प्रताप ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले का शुभारंभ गुरुवार सुबह 11 बजे किया जाएगा. मेले में किसानों को बीज, अत्याधुनिक कृषि यंत्र और वैज्ञानिक तरीके से खेती के गुर सिखाए जाएंगे.

Last Updated : Oct 6, 2021, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.