ETV Bharat / state

सड़क हादसों में खून से लाल हुई उधम सिंह नगर की सड़कें, 11 महीनों में 236 लोगों ने गंवाई जान - 236 people died in road accidents

उधम सिंह नगर जिले में पिछले 11 महीने में 383 सड़क हादसे(383 road accidents in Udham Singh Nagar district) हुए हैं. इन सड़क हादसों में 236 लोगों ने अपनी जान(236 people died in road accidents) गंवाई है. 11 महीनों में सड़क हादसों में 311 लोग घायल हुए हैं.

Road accidents in Udham Singh Nagar district
सड़क हादसों में खून से लाल हुई उधम सिंह नगर की सड़क
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 5:04 PM IST

रुद्रपुर: जनपद की सड़कें(Road accidents in Udham Singh Nagar district) लोगों के खून से लाल हो रही हैं. आलम ये है की रोजाना इन हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. 11 माह में अब तक जनपद में 383 सड़क हादसे(383 road accidents in Udham Singh Nagar district ) जनपद के 17 थानों में दर्ज किए गए हैं. जिसमें 236 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं, जबकि 311 लोग इन सड़क हादसों में घायल हुए हैं. हालांकि प्रशासन सड़क हादसों को कम करने के लिए समय समय पर कई कार्यक्रम करते हुए लोगों को जागरूक करने की बात कह रहा है, मगर फिर भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है.

प्रदेश में हादसों के लिहाजे से संवेदनशील जनपद में सड़क हादसे थामने का नाम नहीं ले रहें हैं. लगातार हो रहे सड़क हादसों के कारण जनपद की सड़कें खून से लाल हो रही हैं. आलम ये है की रोजाना कोई ना कोई इन सड़क हादसों में जान गवां रहा है. पिछले साल की अपेक्षा एक जनवरी 2022 से 30 नवंबर तक जनपद में सड़क हादसों में इजाफा हुए हैं. 383 सड़क हादसे में 217 घातक और 166 सड़क हादसे साधारण हुए हैं. जिसमें 208 पुरुषों और 28 महिलाओं ने अपनी जान गवाई है, जबकि 311 घायलों में 220 पुरुष और 91 महिलाएं शामिल हैं. आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो पिछले साल की अपेक्षा इस साल भी सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. यही नहीं मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं.
पढ़ें- पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा, काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने किया खुलासा

साल हादसे मौत घायल
2021328213215
2022(नवंबर 22 तक)383236311


जनपद के 17 थाना क्षेत्रों के आंकड़ों को देखा जाए तो वर्ष 2021 के मुकाबले 2022 में सबसे अधिक सड़क हादसे बाजपुर थाना क्षेत्र में हुए हैं. ये रहे क्षेत्रवार आंकड़े

क्षेत्र(साल 2021)हादसेमौत घायल
जसपुर 1020 8
कुंडा161712
काशीपुर143810
आईटीआई182412
बाजपुर274914
केलखेड़ा59 3
गदरपुर292619
दिनेशपुर1097
पंतनगर282218
क्षेत्र(साल 2022)हादसेमौत घायल
जसपुर 11513
कुंडा111216
काशीपुर15536
आईटीआई161613
बाजपुर382035
केलखेड़ा934
गदरपुर191912
दिनेशपुर1030
पंतनगर111614

प्रभारी एसएसपी मनोज कत्याल(In charge SSP Manoj Katyal) ने बताया सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन समय समय पर कई कार्यक्रम आयोजित करता रहता है. मौजूदा समय में यातायात चौपाल, स्कूलों में जाकर बच्चों को यातयात संबंधी जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा रोजाना ओवर लोड वाहनों और यातायात नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है. जनपद के डेंजर जॉन को चिह्नित कर विभाग को साथ ले कर सुधार किया जाता रहा है.

रुद्रपुर: जनपद की सड़कें(Road accidents in Udham Singh Nagar district) लोगों के खून से लाल हो रही हैं. आलम ये है की रोजाना इन हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. 11 माह में अब तक जनपद में 383 सड़क हादसे(383 road accidents in Udham Singh Nagar district ) जनपद के 17 थानों में दर्ज किए गए हैं. जिसमें 236 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं, जबकि 311 लोग इन सड़क हादसों में घायल हुए हैं. हालांकि प्रशासन सड़क हादसों को कम करने के लिए समय समय पर कई कार्यक्रम करते हुए लोगों को जागरूक करने की बात कह रहा है, मगर फिर भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है.

प्रदेश में हादसों के लिहाजे से संवेदनशील जनपद में सड़क हादसे थामने का नाम नहीं ले रहें हैं. लगातार हो रहे सड़क हादसों के कारण जनपद की सड़कें खून से लाल हो रही हैं. आलम ये है की रोजाना कोई ना कोई इन सड़क हादसों में जान गवां रहा है. पिछले साल की अपेक्षा एक जनवरी 2022 से 30 नवंबर तक जनपद में सड़क हादसों में इजाफा हुए हैं. 383 सड़क हादसे में 217 घातक और 166 सड़क हादसे साधारण हुए हैं. जिसमें 208 पुरुषों और 28 महिलाओं ने अपनी जान गवाई है, जबकि 311 घायलों में 220 पुरुष और 91 महिलाएं शामिल हैं. आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो पिछले साल की अपेक्षा इस साल भी सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. यही नहीं मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं.
पढ़ें- पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा, काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने किया खुलासा

साल हादसे मौत घायल
2021328213215
2022(नवंबर 22 तक)383236311


जनपद के 17 थाना क्षेत्रों के आंकड़ों को देखा जाए तो वर्ष 2021 के मुकाबले 2022 में सबसे अधिक सड़क हादसे बाजपुर थाना क्षेत्र में हुए हैं. ये रहे क्षेत्रवार आंकड़े

क्षेत्र(साल 2021)हादसेमौत घायल
जसपुर 1020 8
कुंडा161712
काशीपुर143810
आईटीआई182412
बाजपुर274914
केलखेड़ा59 3
गदरपुर292619
दिनेशपुर1097
पंतनगर282218
क्षेत्र(साल 2022)हादसेमौत घायल
जसपुर 11513
कुंडा111216
काशीपुर15536
आईटीआई161613
बाजपुर382035
केलखेड़ा934
गदरपुर191912
दिनेशपुर1030
पंतनगर111614

प्रभारी एसएसपी मनोज कत्याल(In charge SSP Manoj Katyal) ने बताया सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन समय समय पर कई कार्यक्रम आयोजित करता रहता है. मौजूदा समय में यातायात चौपाल, स्कूलों में जाकर बच्चों को यातयात संबंधी जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा रोजाना ओवर लोड वाहनों और यातायात नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है. जनपद के डेंजर जॉन को चिह्नित कर विभाग को साथ ले कर सुधार किया जाता रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.