ETV Bharat / state

सर्दी का सितम: बाजपुर में ठंड से 20 भैंसों की मौत

भैंसों की मौत का कारण ठंड बताई जा रही है. पशु चिकित्सक के मुताबिक भैंस खुले में बांधी गई थी. जिस कारण उनकी ठंड मौत हो गई.

bazpur
सर्दी का सितम
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 10:43 PM IST

बाजपुर: पहाड़ से लेकर मैदान तक देवभूमि में इन दिनों सर्दी की सितम देखने को मिल रहा है. इंसान तो क्या जानवर भी इस सर्दी से नहीं बच पा रहे हैं. सर्दी के कारण उधम सिंह नगर जिले के बरहैनी बन्नाखेड़ा वन रेंज में वन गुर्जर के 25 मवेशियों की मौत हो गई है. जिसमें से कई दुधारू भैंस थी.

कटेनिया खत्ता निवासी गुलामनवी के दूध के व्यापारी हैं. उनके पास कई भैस हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को अचानक कुछ भैंसों और लवारों की हालत बिगड़ने लगी. गुलामनवी ने इसकी सूचना बन्नाखेड़ा पशु अधिकारी की दी. जिसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम गुलामनवी के घर पहुंची, लेकिन तब तक 20 भैंसों की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें- बाथरूम में कैद हुआ गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

इस बारे में पशु चिकित्सक डॉ. खड़ायत ने बताया कि गुलामनवी ने भैंसों को खुले में बांधा था, जिस वजह से उन्हें सर्दी लग गई और उनकी मौत हो गई. गुलामनवी के मुताबिक 20 भैंसों के मरने से उन्हें करीब 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

बाजपुर: पहाड़ से लेकर मैदान तक देवभूमि में इन दिनों सर्दी की सितम देखने को मिल रहा है. इंसान तो क्या जानवर भी इस सर्दी से नहीं बच पा रहे हैं. सर्दी के कारण उधम सिंह नगर जिले के बरहैनी बन्नाखेड़ा वन रेंज में वन गुर्जर के 25 मवेशियों की मौत हो गई है. जिसमें से कई दुधारू भैंस थी.

कटेनिया खत्ता निवासी गुलामनवी के दूध के व्यापारी हैं. उनके पास कई भैस हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को अचानक कुछ भैंसों और लवारों की हालत बिगड़ने लगी. गुलामनवी ने इसकी सूचना बन्नाखेड़ा पशु अधिकारी की दी. जिसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम गुलामनवी के घर पहुंची, लेकिन तब तक 20 भैंसों की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें- बाथरूम में कैद हुआ गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

इस बारे में पशु चिकित्सक डॉ. खड़ायत ने बताया कि गुलामनवी ने भैंसों को खुले में बांधा था, जिस वजह से उन्हें सर्दी लग गई और उनकी मौत हो गई. गुलामनवी के मुताबिक 20 भैंसों के मरने से उन्हें करीब 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

Intro:स्थान - बाज़पुर
रिपोर्ट - राजेन्द्र चन्द्रा

एंकर - पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फवारी के बाद मैदानी क्षेत्रो में अब ठंड ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है इस ठंड से इंसान ही नही बल्कि जानवर भी प्रभावित हो रहें हैं। ताजा मामला है बाज़पुर का जहां पर ठंड से एक ही परिवार की 3 दर्जन भैंसे मर गयी और लगभग तीन ही दर्जन भैंसे बीमार हो गयी हैं। सूचना मिलने प्रशासन में हड़कंप मच गया और सभी ने मौके पर पहुंच मुआयना किया।

Body:वीओ - उधम सिंह नगर के बरहैनी बन्नाखेड़ा वन रेंज के प्लॉट नंबर 29 गली कटेनिया खत्ता में रहने वाले वन गुर्जर की दुधारू भैंसों व लवारों की हालत एकाएक बिगड़ने लगी जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत बन्नाखेड़ा पशु अधिकारी को दी। वहीं देखते ही देखते 25 भैंसों की एक के बाद एक मौत हो गई। हालत बिगड़ते देख पशु चिकित्साधिकारी चिकित्सकों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पशुओं का उपचार शुरू किया। शाम को उन्होंने रोज की तरह भैंसों को चारा खिलाया था। चारा खाने के बाद शाम चार बजे एक भैंस की हालत खराब हुई थी जिसकी मौत हो गई थी। वहीं शुक्रवार की सुबह जब वह उठे तो उन्होंने देखा कि आंगन में भैंसे मृत पड़ी थी। भैंसों को मृत देखकर होश उड़ गये। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बन्नाखेड़ा पशु अधिकारी को दी ।

बाईट - डा0 खड़ायत

बताया कि इन भैंसों की मौत अत्यधिक सर्दी के कारण हुई है। वहीं गुलाम नबी ने बताया कि उनका करीब 18 लाख का नुकसान भैंसों के मरने के कारण हुआ है।

बाईट - पीड़ित गुलामनवी
जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत बन्नाखेड़ा पशु अधिकारी को दी। वहीं देखते ही देखते 25 भैंसों की एक के बाद एक मौत हो गई।

बाईट - बीजीपी जिला सचिव डीके जोशीConclusion:
Last Updated : Jan 3, 2020, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.