रुद्रपुर: शनिवार को किच्छा बैराज के पास गोला नदी में मछली पकड़ने गए दो लोग नदी के तेज बहाव के कारण टापू पर फंस गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पंहुची पुलिस ने स्थानीय युवकों की मदद से एक घंटे का रेस्क्यू अभियान चला कर दोनों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला लिया.
दरअसल, पहाड़ी जिलों में हो रही बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों में बहने वाली नदी नाले में पानी बढ़ने लगा है, जिसको लेकर प्रशासन बारिश के समय नदी नालों से लोगों को दूर रहने की अपील भी कर रहा है, लेकिन किच्छा बैराज में उस वक्त लोगों की सांसें अटक गई जब दो लोग बैराज के पास बीच नदी में मछली पकड़ रहे थे, तभी अचानक नदी में पानी बढ़ने से नदी के बीचों बीच टापू में फंस गए.
पढ़े- जनप्रतिनिधियों के विशेषाधिकार के बहाने कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान लोगों का जमावड़ा लग गया, जिसके बाद मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला. वहीं, पुलिस कि पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम सदन और निर्मल बताया है. जो वार्ड नंबर-6 बेदी मोहल्ला किच्छा के रहने वाले हैं. वहीं, कोतवाली दरोगा प्रकाश राम विश्वाकर्मा ने बताया कि दोनों फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. साथ ही दोनों को चेतवानी देकर छोड़ दिया गया है.