रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना इलाके में बीती देर रात 12 साल की नाबालिग लड़की ने नवजात को घर पर ही जन्म दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी नाबालिग के घर पहुंची. पुलिस ने जज्जा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां नवजात की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पढ़ें- अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग अपने छोटे भाई और मां के साथ रहती है. नाबालिग के पिता यूपी की एक फैक्ट्री में काम करते हैं. ट्रांजिट कैम्प एसओ केजी मठपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि 12 साल की नाबालिग लड़की ने शिशु की जन्म दिया है. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने मां और बच्चे दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शिशु की मौत हो गई थी. नाबालिग पूरी तरह से स्वस्थ है.
पुलिस के मुताबिक, अभीतक उन्हें इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. नाबालिग से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.