ETV Bharat / state

खेती से है प्यार तो चले आएं पंतनगर, यहां लगा है देसी-विदेशी किसानों का मेला, मिलेगी फसल से जुड़ी हर जानकारी - Agro Industrial Exhibition in Patnagar

Agro Industrial Exhibition in Patnagar गोविंद बल्लभ पंत एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक 114वें अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ हो गया है. मेले का शुभारंभ राज्यपाल द्वारा किया गया, जिसके बाद उन्होंने किसानों को संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 13, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 9:46 PM IST

खेती से है प्यार तो चले आएं पंतनगर

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 114वें अखिल भारतीय किसान मेले का राज्यपाल गुरमीत सिंह ने शुभारंभ किया. इस दौरान किच्छा विधायक तिलक राज बहेड, कुलपति सहित विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे. शुभारंभ के बाद राज्यपाल ने स्टाल का भ्रमण करते हुए जानकारी ली. साथ ही गांधी हॉल में किसानों को संबोधित भी किया. देश के कई राज्यों सहित नेपाल से भी किसान मेले में प्रतिभाग करते हैं. किसानों के लिए मेले में साढ़े चार सौ स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें उन्नत बीज, पेड़ पौधे और आधुनिक यंत्रों को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है.

  • आज गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर के 114वें अखिल भारतीय किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया तथा मेले में लगी उद्यान प्रदर्शनी, विभिन्न स्टालों का भी अवलोकन किया। विश्वविद्यालय में किसानों एवं वैज्ञानिकों को उनके उत्कृष्ट तकनीकों के… pic.twitter.com/IPoYsVKD7g

    — LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16 अक्टूबर तक अखिल भारतीय किसान मेले का होगा आयोजन: मेले का आयोजन 16 अक्टूबर तक होगा. मेले में कृषि यंत्र, बीज, पेड़ पौधों सहित चार सौ से अधिक स्टाल लगाए गए हैं. मेले के पहले दिन किसानों ने गेहूं के बीज की जमकर खरीददारी की. सुबह से ही विश्वविद्यालय द्वारा बेचे जाने वाले सेंटर पर किसानों की भीड़ लगी रही. कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा मेले में स्टाल लगाए गए हैं. जिसमें महिलाओं द्वारा कई तरह के प्रोडेक्ट्स बेचे जा रहे हैं. इसके अलावा नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के सहयोग से श्रीअन्न (मोटे अनाज) पर एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल गुरमीत सिंह की किताब का विमोचन, सीएम धामी ने लॉन्च की 'आत्मा के स्वर'

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किसानों को किया संबोधित: वहीं, इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर किसानों के लिए किसान मेले का आयोजन होता रहता है. मेले का उद्देश्य है कि किसानों तक उन्नत बीज, अत्याधुनिक कृषि यंत्र और वैज्ञानिक तरीके से खेती की जानकारी मिल सके, जिससे किसानों की आय में इजाफा हो सके. उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर सीड और हॉर्टिकल्चर पर क्रांति लानी होगी ताकि कृषि में टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए पैदावार को बढ़ाया जा सके.

ये भी पढ़ें: नैनीताल पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, न्यायिक सशक्तिकरण कार्यशाला को किया संबोधित

खेती से है प्यार तो चले आएं पंतनगर

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 114वें अखिल भारतीय किसान मेले का राज्यपाल गुरमीत सिंह ने शुभारंभ किया. इस दौरान किच्छा विधायक तिलक राज बहेड, कुलपति सहित विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे. शुभारंभ के बाद राज्यपाल ने स्टाल का भ्रमण करते हुए जानकारी ली. साथ ही गांधी हॉल में किसानों को संबोधित भी किया. देश के कई राज्यों सहित नेपाल से भी किसान मेले में प्रतिभाग करते हैं. किसानों के लिए मेले में साढ़े चार सौ स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें उन्नत बीज, पेड़ पौधे और आधुनिक यंत्रों को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है.

  • आज गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर के 114वें अखिल भारतीय किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया तथा मेले में लगी उद्यान प्रदर्शनी, विभिन्न स्टालों का भी अवलोकन किया। विश्वविद्यालय में किसानों एवं वैज्ञानिकों को उनके उत्कृष्ट तकनीकों के… pic.twitter.com/IPoYsVKD7g

    — LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16 अक्टूबर तक अखिल भारतीय किसान मेले का होगा आयोजन: मेले का आयोजन 16 अक्टूबर तक होगा. मेले में कृषि यंत्र, बीज, पेड़ पौधों सहित चार सौ से अधिक स्टाल लगाए गए हैं. मेले के पहले दिन किसानों ने गेहूं के बीज की जमकर खरीददारी की. सुबह से ही विश्वविद्यालय द्वारा बेचे जाने वाले सेंटर पर किसानों की भीड़ लगी रही. कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा मेले में स्टाल लगाए गए हैं. जिसमें महिलाओं द्वारा कई तरह के प्रोडेक्ट्स बेचे जा रहे हैं. इसके अलावा नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के सहयोग से श्रीअन्न (मोटे अनाज) पर एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल गुरमीत सिंह की किताब का विमोचन, सीएम धामी ने लॉन्च की 'आत्मा के स्वर'

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किसानों को किया संबोधित: वहीं, इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर किसानों के लिए किसान मेले का आयोजन होता रहता है. मेले का उद्देश्य है कि किसानों तक उन्नत बीज, अत्याधुनिक कृषि यंत्र और वैज्ञानिक तरीके से खेती की जानकारी मिल सके, जिससे किसानों की आय में इजाफा हो सके. उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर सीड और हॉर्टिकल्चर पर क्रांति लानी होगी ताकि कृषि में टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए पैदावार को बढ़ाया जा सके.

ये भी पढ़ें: नैनीताल पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, न्यायिक सशक्तिकरण कार्यशाला को किया संबोधित

Last Updated : Oct 13, 2023, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.