देहरादून/रुद्रपुर/ऋषिकेशः उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देहरादून में कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई है. जबकि, उधम सिंह नगर में भी संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. आज भी 112 संक्रमित मरीज मिले हैं. उधर, एम्स ऋषिकेश में 2 और सुशीला तिवारी अस्पताल में 3 मरीजों ने जान गंवाई है.
कोरोना से कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात प्रशासनिक अधिकारी की मौत
देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई है. जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में नियुक्त कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. प्रशासनिक अधिकारी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और इसके बाद उसे दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. आज उसकी मौत हो गई है. प्रशासनिक अधिकारी की मौत की खबर के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात कर्मचारियों में डर का माहौल है. कर्मचारी अब परिसर को बंद कर सभी कर्मियों को आइसोलेट करने की मांग कर रहे हैं.
उधमसिंह नगर में मिले 112 कोरोना मरीज
उधम सिंह नगर जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. बीते देर रात से आज दोपहर तक जिले में 112 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1835 पहुंच गई है. देर रात आई जांच रिपोर्ट में 61 संक्रमित मरीज खटीमा क्षेत्र से हैं जबकि, काशीपुर में 17, किच्छा में 8, जसपुर में 6, बाजपुर में 2, गदरपुर में 3, रुद्रपुर में 2 और सितारगंज में 7 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं, 6 संक्रमित मरीज ट्रांजिट कैंप में रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 9632 पहुंची संक्रमितों की कुल संख्या, 6134 स्वस्थ, 125 की मौत
एम्स ऋषिकेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में बीते 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. इसके अलावा 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें 12 स्थानीय लोग भी शामिल हैं.
सुशीला तिवारी अस्पताल में 3 मरीजों की गई जान
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 के 3 मरीजों की मौत हुई है. जबकि, 28 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं. सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी तक कोरोना से मृतकों की संख्या 44 पहुंच गई है. अभी भी अस्पताल में 230 करोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. जिसमें 40 मरीज गंभीर हालत में है.