हरिद्वार: उत्तराखंड भाजपा सरकार ने हरिद्वार स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट में शनिवार को मंडल अध्यक्ष प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शिव प्रकाश ने किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखंड के करीब 260 मंडल अध्यक्ष प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के भाजपा नेता शिरकत करेंगे.
प्रदेश उपाध्यक्ष और हरिद्वार प्रभारी विनय कुमार रोहिला ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड के सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मंडल अध्यक्ष के स्तर पर यह पहली कार्यशाला है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों को भाजपा की परिकल्पना के अनुसार आगे बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक: इस साल 53 हजार करोड़ का बजट पेश करेगी सरकार, आबकारी नीति को मंजूरी
साथ ही बताया कि दूसरे दिन रविवार को इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष द्वारा किया जाएगा.