ETV Bharat / state

दिल्ली से चंबा पैदल पहुंचा युवक, डॉक्टरों ने किया क्वारंटाइन

टिहरी जिला प्रशासन और पुलिस बाहर से आने वाले सभी लोगों पर नजर रख रही है. प्रशासन को सूचना मिली कि चंबा में कोई युवक दिल्ली से पैदल आया है. तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से युवक को क्वारंटाइन किया गया.

टिहरी
टिहरी
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 8:28 AM IST

टिहरी: देश और प्रदेश में लॉकडाउन के नियमों का किस तरह उल्लंघन किया जा रहा है इसका एक उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला. एक युवक दिल्ली से पैदल ही अपने घर चंबा पहुंच गया. ताज्जुब की बात यह है कि बीच रास्ते में उसे किसी ने रोका नहीं. हालांकि स्थानीय प्रशासन को जैसे ही युवक के दिल्ली से आने की खबर मिली, उन्होंने उसे क्वारंटाइन कर दिया.

पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक से जानकारी जुटाने में लगी है कि वो रास्ते में किस-किस से मिला था. कहां पर रुका था, ताकि वहां के प्रशासन को इसकी सूचना देकर युवक के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा सके.

पढ़ें-कोरोना मुक्त हुआ अल्मोड़ा, जमाती की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

जानकारी के मुताबिक युवक का नाम रविंद्र सिंह है जो टिहरी के चंबा जिले का रहने वाला है. रविंद्र ने पुलिस को बताया कि वह 15 दिन पहले पंजाबी बाग दिल्ली से बिना पास ही पैदल चला था. इस दौरान उसने रास्ते में कई लोगों से लिफ्ट भी मांगी थी. उसकी मां की तबीयत खराब थी. इसीलिए वो दिल्ली से पैदल चला था. स्वास्थ्य विभाग अभी युवक की जांच कर रहा है. एहतियातन उसे जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है.

टिहरी: देश और प्रदेश में लॉकडाउन के नियमों का किस तरह उल्लंघन किया जा रहा है इसका एक उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला. एक युवक दिल्ली से पैदल ही अपने घर चंबा पहुंच गया. ताज्जुब की बात यह है कि बीच रास्ते में उसे किसी ने रोका नहीं. हालांकि स्थानीय प्रशासन को जैसे ही युवक के दिल्ली से आने की खबर मिली, उन्होंने उसे क्वारंटाइन कर दिया.

पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक से जानकारी जुटाने में लगी है कि वो रास्ते में किस-किस से मिला था. कहां पर रुका था, ताकि वहां के प्रशासन को इसकी सूचना देकर युवक के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा सके.

पढ़ें-कोरोना मुक्त हुआ अल्मोड़ा, जमाती की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

जानकारी के मुताबिक युवक का नाम रविंद्र सिंह है जो टिहरी के चंबा जिले का रहने वाला है. रविंद्र ने पुलिस को बताया कि वह 15 दिन पहले पंजाबी बाग दिल्ली से बिना पास ही पैदल चला था. इस दौरान उसने रास्ते में कई लोगों से लिफ्ट भी मांगी थी. उसकी मां की तबीयत खराब थी. इसीलिए वो दिल्ली से पैदल चला था. स्वास्थ्य विभाग अभी युवक की जांच कर रहा है. एहतियातन उसे जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.