कोटद्वार: सेना भर्ती रैली कोटद्वार की लिखित परीक्षा (CEE) 25 अगस्त 2019 को नायक बीएस जोशी, अशोक चक्र, परेड ग्राउंड लैंसडाउन में होनी थी, लेकिन भारी बारिश के कारण केंद्र बदलकर केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन कर दिया गया है.
बता दें कि सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन की ओर से कोटद्वार में बीती 3 जून से 17 जून के बीच भर्ती रैली आयोजित की थी. जिसकी लिखित परीक्षा 25 अगस्त 2019 को नायक बीएस जोशी अशोक चक्र परेड ग्राउंड लैंसडाउन में होनी थी. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण वह अब केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन के प्रांगण में आयोजित की जाएगी.
पढ़ें- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लिखित परीक्षा में धांधली का मामला आया सामने, जांच शुरू
सेना की तरफ से सूचित किया गया है कि सभी अभ्यर्थी मूल दस्तावेजों के साथ 25 अगस्त को सुबह 3 बजे केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन के प्रांगण में पहुंचे.