ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी नहीं रुका डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य, जबरदस्ती करवाई जा रही मजदूरी - टिहरी लॉकडाउन

देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है. बावजूद इसके टिहरी झील पर डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य नहीं रुका है.

tehri lockdown
मजदूरों से जबरदस्ती करवाई जा रही मजदूरी
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 1:28 PM IST

टिहरी: देशभर में कोरोना महामारी चारों तरफ फैली हुई है, जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है. सभी निर्माण और विकास कार्यों पर विराम लग गया है. उधर टिहरी में लॉकडाउन होने के बावजूद मजदूरों से जबरदस्ती मजदूरी करवाए जाने का मामला सामने आया है. जहां, डोबरा चांठी पुल के निर्माण कार्य में एक दर्जन से अधिक मजदूर एक साथ निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं.

मजदूरों से जबरदस्ती करवाई जा रही मजदूरी

दरअसल लॉकडाउन के कारण सभी निर्माण कार्य बंद चल रहे हैं, लेकिन वर्तमान में टिहरी झील के ऊपर डोबरा चांठी पुल का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही एक दर्जन से अधिक मजदूरों से जबरदस्ती काम करवाया जा रहा है. मजदूरों ने बताया कि वो झारखंड के रहने वाले हैं और पुल का टेंडर लेने वाला ठेकेदार लॉकडाउन होने के बावजूद भी उनसे जबरदस्ती मजदूरी करवा रहा है. मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार ने साफ तौर पर कहा है, कि अगर काम करोगे तभी पैसे मिलेंगे, नहीं तो भूखे ही रहना होगा. न तो मास्क दिया गया है और न ही सैनिटाइजर. वहीं, मजदूरों ने प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: रानीखेत में एक जमाती निकला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आये 9 लोग भी क्वॉरंटीन

बता दें कि भारत सरकार ने टिहरी झील के ऊपर पुल का निर्माण कार्य साल 2005 में शुरू करवाया था, जोकि अंतिम चरणों में पहुंच चुका है. लेकिन वर्तमान में देशभर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के कारण इस पुल का निर्माण कार्य धीमा पड़ गया.

टिहरी: देशभर में कोरोना महामारी चारों तरफ फैली हुई है, जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है. सभी निर्माण और विकास कार्यों पर विराम लग गया है. उधर टिहरी में लॉकडाउन होने के बावजूद मजदूरों से जबरदस्ती मजदूरी करवाए जाने का मामला सामने आया है. जहां, डोबरा चांठी पुल के निर्माण कार्य में एक दर्जन से अधिक मजदूर एक साथ निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं.

मजदूरों से जबरदस्ती करवाई जा रही मजदूरी

दरअसल लॉकडाउन के कारण सभी निर्माण कार्य बंद चल रहे हैं, लेकिन वर्तमान में टिहरी झील के ऊपर डोबरा चांठी पुल का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही एक दर्जन से अधिक मजदूरों से जबरदस्ती काम करवाया जा रहा है. मजदूरों ने बताया कि वो झारखंड के रहने वाले हैं और पुल का टेंडर लेने वाला ठेकेदार लॉकडाउन होने के बावजूद भी उनसे जबरदस्ती मजदूरी करवा रहा है. मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार ने साफ तौर पर कहा है, कि अगर काम करोगे तभी पैसे मिलेंगे, नहीं तो भूखे ही रहना होगा. न तो मास्क दिया गया है और न ही सैनिटाइजर. वहीं, मजदूरों ने प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: रानीखेत में एक जमाती निकला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आये 9 लोग भी क्वॉरंटीन

बता दें कि भारत सरकार ने टिहरी झील के ऊपर पुल का निर्माण कार्य साल 2005 में शुरू करवाया था, जोकि अंतिम चरणों में पहुंच चुका है. लेकिन वर्तमान में देशभर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के कारण इस पुल का निर्माण कार्य धीमा पड़ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.