ETV Bharat / state

राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्रशर उड़ा रहा एनजीटी के मानकों की धज्जियां, प्रदूषण से परेशान लोग - crusher om nh 94

खाड़ी आमसेरा के पास ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा क्रशर एनजीटी के मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है.

एनएच 94.
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 10:24 AM IST

टिहरी: खाड़ी आमसेरा के पास ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा क्रशर एनजीटी के मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच पर लगे इस क्रशर से क्षेत्र में प्रदूषण फैला रहा है. वहीं इसी रोड से जिले के कई बड़े अधिकारी रोजाना गुजरते हैं, इसके बावजूद इस ओर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रशर के धुंए से उनका जीना मुहाल हो गया है.

प्रदूषण से परेशान लोग.

एनएच पर लगे इस क्रशर को लेकर स्थानीय लोगों का कहना था कि प्रदूषण के कारण आसपास के कई गांव प्रभावित हो रहे हैं. इलाके का वातावरण दूषित हो गया है. उन्होंने कहा कि क्रशर के धुंए से जीना मुश्किल हो गया है. जिस कारण कई लोग बीमार होने लगे हैं.

वहीं, कुछ स्थानियों का कहना था कि क्रशर मालिकों ने हैवल घाटी की नदी को संकरा कर दिया है. जबकि यह नदी चौड़ी थी लेकिन क्रशर मालिकों ने यहां रेत डालकर नदी को संकरा कर दिया है. साथ ही एनजीटी के मानकों की अनदेखी की जा रही है. साथ ही लोगों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में बीआरओ के अधिकारी से पूछा गया तो वे पल्ड़ा छाड़ते नजर आए. उन्होंने कहा कि बिना आदेश के इस बारे में नहीं बोल सकते और उनके ऊपर भी कई अधिकारी है.

टिहरी: खाड़ी आमसेरा के पास ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा क्रशर एनजीटी के मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच पर लगे इस क्रशर से क्षेत्र में प्रदूषण फैला रहा है. वहीं इसी रोड से जिले के कई बड़े अधिकारी रोजाना गुजरते हैं, इसके बावजूद इस ओर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रशर के धुंए से उनका जीना मुहाल हो गया है.

प्रदूषण से परेशान लोग.

एनएच पर लगे इस क्रशर को लेकर स्थानीय लोगों का कहना था कि प्रदूषण के कारण आसपास के कई गांव प्रभावित हो रहे हैं. इलाके का वातावरण दूषित हो गया है. उन्होंने कहा कि क्रशर के धुंए से जीना मुश्किल हो गया है. जिस कारण कई लोग बीमार होने लगे हैं.

वहीं, कुछ स्थानियों का कहना था कि क्रशर मालिकों ने हैवल घाटी की नदी को संकरा कर दिया है. जबकि यह नदी चौड़ी थी लेकिन क्रशर मालिकों ने यहां रेत डालकर नदी को संकरा कर दिया है. साथ ही एनजीटी के मानकों की अनदेखी की जा रही है. साथ ही लोगों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में बीआरओ के अधिकारी से पूछा गया तो वे पल्ड़ा छाड़ते नजर आए. उन्होंने कहा कि बिना आदेश के इस बारे में नहीं बोल सकते और उनके ऊपर भी कई अधिकारी है.

Intro: ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच टिहरी जिले के अंतर्गत खाड़ी आमसेरा के समीप लगा क्रेशर उड़ा रहा है एन जी टी मानकों की खुलेआम धज्जिया,लोगो ने की क्रेशर के खिलाफ कार्यवाही की मांग

आश्चर्य की बात है कि इस सड़क से राज्य के साथ साथ जिले के सभी बड़े अधिकारी यह से गुजरते है परन्तु किसी ने इस क्रेशर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की,जबकि साफ साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से क्रेशर के द्वारा वातावरण दूषित ही रह है साथ ही एनजीटी के मानकों का खूलेआम धज्जिया उड़ा रहा है


Body:
ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से की इस क्रेशर के द्वारा खुलेआम प्रदूषण फैलाने के खिलाफ आवाज उठाने की मांग ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर लगाए गए क्रेशर से आसपास के गांव तक इसका धुआं फैल रहा है जिससे इलाके में पूरा वातावरण दूषित हो गया है परंतु क्रेशर चलाने वालों के खिलाफ शासन प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की जबकि एनजीटी के मानकों में साफ लिखा हुआ है कि कहीं भी क्रेशर चलाया जाए तो उसे चारों तरफ से टिन लगाकर चारो तरफ से कबर्ड किया जाए ताकि क्रेशर से आस-पास धुँआ ना फैले लेकिन वहां पर क्रेशर चालको के द्वारा खुलेआम मानकों की अनदेखी की जा रही है साथ ही जहां पर यहां क्रेशर लगाया गया है क्रेशर मालिको ने हैवल घाटी की नदी को संकरा कर पतला कर दिया है जबकि यह नदी चौड़ी थी लेकिन क्रेशर मालिको के द्वारा यहां पर रेत आदि डालकर नदी को संकरा कर दिया है




Conclusion:यह से गुजरने वालो लोगो कर आसपास बसे गाव के लोगो से हमने बात की यो उनका कहना था कि इस क्रेशर के धुंये से जीना मुश्किल ही गया है यह धुंआ पूरे आसपास के इलाके में आधा दर्जन से अधिक गाव तक फैल रहा है साथ ही पूरा आसमान में धुंए ही धुंए फेल गया है ,लोग बीमार होने लग गए ,

जब हमने इस मामले पर बीआरओ के अधिकारी श्रीवास्तव से पूछा तो उनका जवाब था कि मैं बिना आदेश के इस बारे में नहीं भूल सकता मेरे ऊपर भी कई अधिकारी है कर दिया है

बाइट लाल सिंह ग्रामीण
बाइट मोनू नोडियाल ग्रामीण

इसके विसुवल लाइव यु से भी भेजे है,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.