टिहरी: खाड़ी आमसेरा के पास ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा क्रशर एनजीटी के मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच पर लगे इस क्रशर से क्षेत्र में प्रदूषण फैला रहा है. वहीं इसी रोड से जिले के कई बड़े अधिकारी रोजाना गुजरते हैं, इसके बावजूद इस ओर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रशर के धुंए से उनका जीना मुहाल हो गया है.
एनएच पर लगे इस क्रशर को लेकर स्थानीय लोगों का कहना था कि प्रदूषण के कारण आसपास के कई गांव प्रभावित हो रहे हैं. इलाके का वातावरण दूषित हो गया है. उन्होंने कहा कि क्रशर के धुंए से जीना मुश्किल हो गया है. जिस कारण कई लोग बीमार होने लगे हैं.
वहीं, कुछ स्थानियों का कहना था कि क्रशर मालिकों ने हैवल घाटी की नदी को संकरा कर दिया है. जबकि यह नदी चौड़ी थी लेकिन क्रशर मालिकों ने यहां रेत डालकर नदी को संकरा कर दिया है. साथ ही एनजीटी के मानकों की अनदेखी की जा रही है. साथ ही लोगों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले में बीआरओ के अधिकारी से पूछा गया तो वे पल्ड़ा छाड़ते नजर आए. उन्होंने कहा कि बिना आदेश के इस बारे में नहीं बोल सकते और उनके ऊपर भी कई अधिकारी है.