टिहरी: उत्तराखंड में शराब की दुकानों पर जमकर ओवर चार्जिंग हो रही है, लेकिन आबकारी विभाग है कि इस पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाता है. ताजा मामला नई टिहरी से सामने आया है. शराब की ओवर रेटिंग से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बनाने वाले ने आबकारी विभाग को इसकी शिकायत भी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सब जीरो.
जानकारी के मुताबिक, बौराड़ी में अनुज्ञापि राजेश राणा के नाम से शराब की दुकान है, जहां खुलेआम ओवर रेटिंग पर शराब बेची जा रही है. ओवर रेटिंग पर शराब बेचने की इस पूरी घटना का एक व्यक्ति ने वीडियो भी बनाया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब ग्राहक ने सेल्समैन से पूछा कि वो प्रिंट रेट से ज्यादा क्यों ले रहे हो तो उसने के कहा कि दिवाली का समय है कभी-कभी ज्यादा ले लिया जाता है.
पढ़ें- रुद्रपुर: पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब ये वीडियो जिला आबकारी अधिकारी हरीश कुमार को भेजा और उसने इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि इस वीडियो को आबकारी इंस्पेक्टर भेजा गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जब इस बारे में फोन पर आबकारी इंस्पेक्टर नरेंद्र से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि वे टिहरी के बाहर हैं, आने के बाद ही इस मामले में वह कार्रवाई करेंगे.