टिहरी: ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान सड़कों पर लगातार हो रहे हादसों के बाद अब जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. डीएम डॉ. वी. षणमुगम ने बीआरओ के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर ऑल वेदर रोड कार्य को ठीक किया जाए. उन्होंने कहा कि इस निर्माण के दौरान अगर कहीं हादसा होता है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने अधिकारियों के साथ चारधाम परियोजना के तहत एनएच-58 और एनएच-94 के चौड़ीकरण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को चेतावनी देते हुए चारधाम परियोजना के चौड़ीकरण में ऑल वेदर रोड के कारण हो रही दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लेने के आदेश दिए.
पढे़ं- स्किल डेवलपमेंट कोर्स से जुड़ी महिलाएं, श्रम विभाग ने बांटी साइकिल और सिलाई मशीन
जिलाधिकारी ने एनएच-58, एनएच-94 और बीआरओ के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऑल वेदर रोड के निर्माण के दौरान लोगों और उनकी सम्पत्तियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए. उन्होंने हिदायत दी कि चारधाम परियोजना से कारण किसी को भी नुकसान नहीं होना चाहिए. अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम परियोजना का मलबा निर्धारित डम्पिगं जोन में डाला जाए. साथ ही जिस क्षेत्र में रोड कटान किया जा रहा है, वहां सड़क के दोनों ओर आवाजाही रोकी जाई.
वहीं इस कार्य में लगे ऑपरेटरों और मजदूरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए. भू-स्खलन सम्भावित स्थानों पर परमानेंट जेसीबी और अन्य उपकरण रखे जाएं, जिससे मलबा हटाने और राहत बचाव जैसे कार्य तुरंत किये जाएं.
जिलाधिकारी ने एनएच-94 के चौड़ीकरण कार्यों की समीक्षा के दौरान बीआरओ को निर्देश दिये कि चम्बा टनल के निर्माण में लोगों के घरों को हो रहे नुकसान की जांच की जाए. साथ ही सरकारी जमीन पर बने भवनों के नियमानुसार भुगतान के लिए संयुक्त सर्वे 15 दिनों के भीतर पूरा किये जाने के निर्देश दिये.