ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: इंटरव्यू में बोले राज्यपाल- टिहरी में हुआ विकास कार्य प्रदेश के लिए मिसाल, धरातल पर उतरीं योजनाएं - टिहरी न्यूज

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह दो दिन के टिहरी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने टिहरी में विकास योजनाओं की जानकारी ली और जनता से बात कर उनका फीडबैक लिया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि टिहरी प्रशासन द्वारा किए गए विकास कार्य प्रदेश के लिए मिसाल बन गईं हैं.

राज्यपाल गुरमीत सिंह
राज्यपाल गुरमीत सिंह
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 10:36 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह का दो दिवसीय टिहरी दौरा सोमवार को खत्म हो गया. सोमवार को उन्होंने ETV भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाएं शत-प्रतिशत धरातल पर उतारी जा रही हैं. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि टिहरी प्रशासन द्वारा किए गए विकास कार्य प्रदेश के लिए मिसाल बन गईं हैं.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उनके टिहरी दौरे का उद्देश्य यह जानना था कि पीएम मोदी की तरफ से जो जनहित की योजनाएं चलाई जा रही हैं, वे धरातल पर उतर रही हैं या नहीं. इसके लिए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने टिहरी भ्रमण के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगलदलों के सदस्यों, एनजीओ के सदस्यों और स्थानीय जनता से वार्ता भी की.

राज्यपाल गुरमीत सिंह EXCLUSIVE:

ETV BHARAT से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि मैंने पहली बार ऐसा जिला देखा जहां महिला एडमिनिस्ट्रेशन है . जिन्होंने सरकार की योजनाओं को ईमानदारी से धरातल पर उतारा है, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड पर तेज हुआ पुरोहितों का विरोध, BJP से भी उठी स्थगित करने की आवाज

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताया कि लोगों से बात करने बाद उन्हें पता चला कि जिला प्रशासन के सहयोग से केंद्र सरकार की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि यहां की महिलाओं की जीवन शैली काफी कठिन है. यहां की महिलाएं बहुत ही कर्मठ और जुझारू हैं. महिला स्वयं सहायता समूहों ने स्वरोजगार से जुड़कर यहां पर एक मिसाल पेश की है. कोरोना काल में अन्य प्रदेशों और देशों से वापस लौटे प्रवासियों ने सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपना रोजगार शुरू किया और मैसेज दिया कि अपने घर वापस आओ और समाज का निर्माण करो.

उन्होंने टिहरी डैम प्रोजेक्ट को देखकर कहा कि इंजीनियरों ने विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. टिहरी झील में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं. उन्होंने देश-विदेश के पर्यटकों से आह्वान किया है कि वे टिहरी झील और टिहरी झील पर निर्मित डोबरा-चांठी पुल को देखने जरूर पहुंचें.

टिहरी: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह का दो दिवसीय टिहरी दौरा सोमवार को खत्म हो गया. सोमवार को उन्होंने ETV भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाएं शत-प्रतिशत धरातल पर उतारी जा रही हैं. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि टिहरी प्रशासन द्वारा किए गए विकास कार्य प्रदेश के लिए मिसाल बन गईं हैं.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उनके टिहरी दौरे का उद्देश्य यह जानना था कि पीएम मोदी की तरफ से जो जनहित की योजनाएं चलाई जा रही हैं, वे धरातल पर उतर रही हैं या नहीं. इसके लिए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने टिहरी भ्रमण के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगलदलों के सदस्यों, एनजीओ के सदस्यों और स्थानीय जनता से वार्ता भी की.

राज्यपाल गुरमीत सिंह EXCLUSIVE:

ETV BHARAT से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि मैंने पहली बार ऐसा जिला देखा जहां महिला एडमिनिस्ट्रेशन है . जिन्होंने सरकार की योजनाओं को ईमानदारी से धरातल पर उतारा है, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड पर तेज हुआ पुरोहितों का विरोध, BJP से भी उठी स्थगित करने की आवाज

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताया कि लोगों से बात करने बाद उन्हें पता चला कि जिला प्रशासन के सहयोग से केंद्र सरकार की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि यहां की महिलाओं की जीवन शैली काफी कठिन है. यहां की महिलाएं बहुत ही कर्मठ और जुझारू हैं. महिला स्वयं सहायता समूहों ने स्वरोजगार से जुड़कर यहां पर एक मिसाल पेश की है. कोरोना काल में अन्य प्रदेशों और देशों से वापस लौटे प्रवासियों ने सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपना रोजगार शुरू किया और मैसेज दिया कि अपने घर वापस आओ और समाज का निर्माण करो.

उन्होंने टिहरी डैम प्रोजेक्ट को देखकर कहा कि इंजीनियरों ने विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. टिहरी झील में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं. उन्होंने देश-विदेश के पर्यटकों से आह्वान किया है कि वे टिहरी झील और टिहरी झील पर निर्मित डोबरा-चांठी पुल को देखने जरूर पहुंचें.

Last Updated : Nov 1, 2021, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.