टिहरी/कोटद्वार: टीएचडीसी के निजीकरण को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कोटद्वार में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और तहसील चौक पर सरकार का पुतला दहन किया. तो वहीं टिहरी में भी कांग्रेसियों ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार का पुतला फूंका.
टीएचडीसी को एनटीपीसी को सौंपने पर टिहरी कांग्रेस में उबाल है. कांग्रेसियों का कहना है कि टिहरी बांध परियोजना से हर दिन 15 करोड़ की बिजली का लाभांश हो रहा है. इस प्रोजेक्ट से कमाई हो रही थी, जिसे सरकार ने एनटीपीसी को देकर जनता के साथ धोखा किया है.
केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है. उनका कहना है कि बांध बनाने के लिए टिहरी के लोगों ने देश हित में अपनी जमीन दी, जिससे टिहरी का नाम देश-विदेश तक फैले, लेकिन सरकार ने टीएचडीसी को निजी हाथों में देकर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें- उद्धव ठाकरे चुने गए विधायक दल के नेता, 28 नवंबर को लेंगे CM पद की शपथ
कोटद्वार में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व तहसील चौक पर पुतला दहन किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता संजय मित्तल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के कोटद्वार में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया है.
कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस 2 दिसंबर को 'टिहरी चलो' कार्यक्रम के तहत टीएचडीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी.