ETV Bharat / state

टिहरी के दो गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 62 - dm mangesh ghildiyal tehri

टिहरी प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भिलंगना के भेटी और जाखणीधार ब्लाॅक लामरी धार के एक-एक गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इन गांवों में आवागमन और अन्य सभी गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी.

tehri news
डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कंटेनमेंट जोन के लिए दिए निर्देश.
author img

By

Published : May 29, 2020, 3:38 PM IST

Updated : May 30, 2020, 7:51 PM IST

टिहरी: जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भिलंगना के भेटी और जाखणीधार ब्लाॅक लामरी धार के एक-एक गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इन गांवों में आवागमन और अन्य सभी गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी. डीएम मंगेश घिल्डियाल ने संबंधित परगना मजिस्ट्रेट को इन गांवों में व्यवस्थाएं देखने के निर्देश दिए हैं. दोनों गांव को प्रशासन ने सील कर दिया है.

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कंटेनमेंट जोन के लिए दिए निर्देश.

बता दें कि रेड जोन मुंबई और दिल्ली से टिहरी पहुंच रहे प्रवासियों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के सबसे अधिक केस भिलंगना ब्लाॅक में मिले हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने भिलंगना ब्लाॅक के भेटी गांव और जाखणीधार ब्लाॅक के लामणीधार क्षेत्र के अंतर्गत चैंड-जसपुर गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया दिया है.

यह भी पढ़ें: बिना पास एंबुलेंस की सवारी पड़ गई भारी, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि भेटी गांव में अभी तक कोरोना संक्रमण के तीन पाॅजिटिव केस मिले हैं, जबकि लामणीधार क्षेत्र में भी एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग बीते दिनों मुंबई और दिल्ली से टिहरी पहुंचे थे. स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल ले लिए हैं. वर्तमान में सभी को कोविड केयर सेंटर में आईसोलेट किया गया है. सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी कर ली गई है.

एसडीएम और राजस्व विभाग की टीम कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन गांवों में सारी जरूरी व्यवस्थाएं देखेगी. उन्होंने घनसाली और जाखणीधार के एसडीएम को गांव में खाद्यान, जरूरी सामान और स्वास्थ्य सेवाओं सहित जरूरी व्यवस्थाओं के लिए टीम का गठन करने के निर्देश दिए हैं. जाखणीधार के तहसीलदार एमएल आर्य ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गांव को सील कर दिया है. हालांकि महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों को टिहरी- ऋषिकेश की सीमा पर ही क्वारंटाइन किया जा रहा है.

टिहरी: जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भिलंगना के भेटी और जाखणीधार ब्लाॅक लामरी धार के एक-एक गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इन गांवों में आवागमन और अन्य सभी गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी. डीएम मंगेश घिल्डियाल ने संबंधित परगना मजिस्ट्रेट को इन गांवों में व्यवस्थाएं देखने के निर्देश दिए हैं. दोनों गांव को प्रशासन ने सील कर दिया है.

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कंटेनमेंट जोन के लिए दिए निर्देश.

बता दें कि रेड जोन मुंबई और दिल्ली से टिहरी पहुंच रहे प्रवासियों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के सबसे अधिक केस भिलंगना ब्लाॅक में मिले हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने भिलंगना ब्लाॅक के भेटी गांव और जाखणीधार ब्लाॅक के लामणीधार क्षेत्र के अंतर्गत चैंड-जसपुर गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया दिया है.

यह भी पढ़ें: बिना पास एंबुलेंस की सवारी पड़ गई भारी, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि भेटी गांव में अभी तक कोरोना संक्रमण के तीन पाॅजिटिव केस मिले हैं, जबकि लामणीधार क्षेत्र में भी एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग बीते दिनों मुंबई और दिल्ली से टिहरी पहुंचे थे. स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल ले लिए हैं. वर्तमान में सभी को कोविड केयर सेंटर में आईसोलेट किया गया है. सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी कर ली गई है.

एसडीएम और राजस्व विभाग की टीम कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन गांवों में सारी जरूरी व्यवस्थाएं देखेगी. उन्होंने घनसाली और जाखणीधार के एसडीएम को गांव में खाद्यान, जरूरी सामान और स्वास्थ्य सेवाओं सहित जरूरी व्यवस्थाओं के लिए टीम का गठन करने के निर्देश दिए हैं. जाखणीधार के तहसीलदार एमएल आर्य ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गांव को सील कर दिया है. हालांकि महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों को टिहरी- ऋषिकेश की सीमा पर ही क्वारंटाइन किया जा रहा है.

Last Updated : May 30, 2020, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.