ETV Bharat / state

टिहरीः गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत - टिहरी न्यूज

भटटगांव-सीताकोट मोटर मार्ग पर एक कार करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों का नाम अरविंद सिंह (35) था. वो सरकंडा गांव का रहने वाला था. जबकि, दूसके का नाम धनपाल (26) था. वो सौंप गांव का निवासी था.

tehri accident
कार हादसा
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 7:43 PM IST

टिहरीः बालगंगा तहसील के भटटगांव-सीताकोट मोटर मार्ग पर एक कार खराल तोके के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब चार बजे भटटगांव-सीताकोट मोटर मार्ग पर एक कार सौंप गांव से चमियाला की ओर आ रही थी. तभी खराल तौके पर अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना राजस्व उपनिरीक्षक भट्टगांव और घनसाली पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंः नहीं रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, मां को लिखी थी आखिरी पोस्ट

सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन खाई गहरी होने और दुर्घटनास्थल तक पहुंचने का रास्ता न होने के कारण रेस्क्यू कार्य में बाधा आ रही थी. जिसे देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

मृतकों के नाम-

  1. अरविंद सिंह (35), निवासी- सरकंडा गांव, गोनगढ़.
  2. धनपाल (26), निवासी- सौंप गांव, बालगंगा तहसील.

भटटगांव राजस्व उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है.

टिहरीः बालगंगा तहसील के भटटगांव-सीताकोट मोटर मार्ग पर एक कार खराल तोके के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब चार बजे भटटगांव-सीताकोट मोटर मार्ग पर एक कार सौंप गांव से चमियाला की ओर आ रही थी. तभी खराल तौके पर अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना राजस्व उपनिरीक्षक भट्टगांव और घनसाली पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंः नहीं रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, मां को लिखी थी आखिरी पोस्ट

सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन खाई गहरी होने और दुर्घटनास्थल तक पहुंचने का रास्ता न होने के कारण रेस्क्यू कार्य में बाधा आ रही थी. जिसे देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

मृतकों के नाम-

  1. अरविंद सिंह (35), निवासी- सरकंडा गांव, गोनगढ़.
  2. धनपाल (26), निवासी- सौंप गांव, बालगंगा तहसील.

भटटगांव राजस्व उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.